लखनऊ में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर दिनदहाड़े डकैती, असलहे के दम पर नकदी व लाखों के गहने ले गए बदमाश

आम्रपाली योजना में डकैती
डकैती के बाद घर में बिखरा सामान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डालकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। काकोरी थाना क्षेत्र की आम्रपाली कॉलोनी निवासी अवकाश प्राप्‍त सचिवालय कर्मी के घर धावा बोल बदमाश असलहे के दम पर परिवार को बंधक बनाते हुए नकदी समेत लाखों रुपऐ के गहने लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। काकोरी पुलिस के अलावा आसपास के थानों की पुलिस व कमिश्‍नर समेत अन्‍य अफसरों ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की।

बताया जा रहा है हरदाई रोड स्थित आम्रपाली योजना निवासी अवकाश प्राप्‍त सचिवालय कर्मी हरिकृष्‍ण पत्‍नी धानमति व बेटे अभिषेक के साथ आज दोपहर घर में मौजूद थे। तभी डोर बेल बजने पर अभिषेक दरवाजा खोलने गया, गेट खुलते ही दो बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में दाखिल हो गए। घरवाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही असलहे व चाकू से लैस तीन अन्‍य डकैत भी घर में घुस गए।

आम्रपाली योजना में डकैती

हरिकृष्‍ण के अनुसार पांच बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए असलहे व चाकू के दम पर बंधक बना लिया। जिसके बाद डकैतों ने आलमारी व बक्‍सों को खंगालते हुए 15 हजार से ज्‍यादा नकद व लाखों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। डकैतों के जाने के बाद अभिषेक ने किसी तरह से खुद को आजाद कर इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- UP: दागदार हुई खाकी, दो दरोगाओं ने साथियों के साथ व्‍यापारी के यहां डाला एक करोड़ 85 लाख का डाका, चार गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों व आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करने के साथ ही संभावित बिंदुओं पर छानबीन की। घटना के बाद परिवार के साथ कॉलोनी वाले भी अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत में दिखाई दिए।

इंस्‍पेक्‍टर काकोरी के अनुसार हरिकृष्‍ण की तहरीर पर अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उनका पता लगा रही है। साथ ही तीन-चार संदिग्‍धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में युवक की निर्मम हत्‍या, अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में धड़ तो एक किलोमीटर दूर मिला सर