विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने का आरोपित बीजेपी सांसद का बेटा आयुष पहुंचा थाने, दर्ज कराया बयान

आयुष पहुंचा थाने
बयान दर्ज कराता आयुष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने का आरोपित मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर का बेटा आयुष किशोर काफी दिनों से फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। जिस पर वह रविवार को अपना बयान दर्ज कराने पहुंचा। आयुष किशोर रविवार दोपहर मड़ियांव थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर बयान दर्ज किया।

इस संबंध में इंस्‍पेक्‍टर मड़ियांव ने बताया कि आयुष किशोर ने अपने बयान में दावा किया है कि, उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई थी। उसके साले ने उसकी जान लेने की नीयत से गोली मारी थी। हालांकि आयुष ने शाम तक पुलिस को यह नहीं बताया था कि आखिरकार साला आदर्श उसकी जान गोली मारकर क्‍यों लेना चाहता था। इंस्‍पेक्‍टर के मुताबिक शाम तक बयान चल रहा था, इस मामले में सभी बिंदुओं से पर्दा कल तक हटने की उम्‍मीद है।

गौरतलब है कि दो मार्च की रात भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने खुद पर छठा मील के पास गोली चलवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर ही गोली चलाने के आरोप में उसके साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही आयुष फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट की सख्‍ती देख, बाहुबलि धनंजय सिंह इस तरह खुद ही पहुंच गए जेल

पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच बुधवार को आयुष के वकील ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी डाली है। जिस पर 12 मार्च को आदेश हुआ कि पुलिस सीधे उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकती है। उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी करे और उसका बयान दर्ज करे। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए प्रयास करे। कोर्ट के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने आयुष किशोर को नोटिस जारी किया। रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे आयुष मड़ियांव थाने पहुंचा। वहां पुलिस ने उससे पूछताछ की।

वहीं जांच में सामने आया कि आयुष ने साले आदर्श से ही खुद पर गोली चलवाई थी। दोनों चंदन गुप्ता सहित तीन युवकों को फंसाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था जबकि आयुष ट्रॉमा सेंटर से भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तराखंड तक दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। अचानक मंगलवार सुबह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें उसने सफाई दी कि वह निर्दोष है। उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई हैं। कहा कि उसकी पत्नी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया था और उसी ने गोली चलवाने की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें- बेगुनाहों को फंसाने के लिए लखनऊ में बीजेपी सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाई थी साले से गोली