संदिग्‍ध हाल में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

murder in maniyaon
रीना की मौत के बाद विलाप करते परिजन। फोटो-आयू

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। जुगल विहार कालोनी( फैजुल्‍लागंज) में आज तड़के संदिग्‍ध हाल में 32 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने पति व सास पर बेटी की हत्‍या का आरोप लगाया है। घटनास्‍थल पर पहुंची मडि़यांव पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्‍पेक्‍टर मडि़यांव का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।

सात साल पहले हुई थी शादी

murder in maniyaon
मृृतका की फाइल फोटो।

लखीमपुर खीरी के दरौरा निवासी प्रेमसागर निगम की बेटी रीना का 22 नवंबर 09 को जुगल विहार कालोनी के रोहित से विवाह हुआ था। प्राइवेट अस्‍पताल में वार्ड ब्‍वॉय की नौकरी करने वाले रोहित के घर में पत्‍नी के अलावा मां, बेटा समर(4) और ढाई साल की बेटी श्रद्धा रहती है। रोहित ने सुबह रीना के जीजा संजीव सक्‍सेना को फोन कर बताया कि रीना की बीमारी के दौरान चौकी से गिरकर मौत हो गई है। दोपहर में लखनऊ पहुंचे रीना के परिजनों ने रीना के कान के पीछे चोट देख हत्‍या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लड़की की मां रामजानकी निगम का कहना था कि रीना का पति और सास आए दिन कैश और राशन समेत अन्‍य सामानों की मांग करते रहते थे। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता था। आखिर में उन्‍होंने बेटी की हत्‍या कर दी। क्षेत्रिय पुलिस फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रीना की मौत के पांच घंटे बाद घरवालों को दी गई सूचना

murder in maniyaon
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ और लिखा-पढ़ी करती पुलिस। फोटो- आरयू

भाई आशु निगम ने बताया कि रीना की मौत भोर में चार बजे हो गई थी। यह बात मोहल्‍ले के अन्‍य लोग भी जान गए थे, लेकिन हम लोगों को ससुरालवालों ने पांच घंटे बाद सुबह नौ बजे सूचना दी। जिससे संदेह और बढ़ गया है।