बेगुनाहों को फंसाने के लिए लखनऊ में बीजेपी सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाई थी साले से गोली

आयुष किशोर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे ने बेगुनाहों को फंसाने के लिए ही खुद पर गोली चलवाई थी। यह सनसनीखेज खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार आयुष किशोर को बदमाशों ने नहीं, बल्कि उसके ही साले आदर्श ने गोली मारी थी।

मामले में पकड़े गए साले ने पुलिस को बताया है कि आयुष के कहने पर उसने गोली चलाई थी। पुलिस ने घटना में इस्‍तेमाल पिस्‍टल बरामद करते हुए आगे की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं गोली से घायल आयुष को आज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है।

बताते चलें कि बीती रात करीब ढाई बजे मडियांव कोतवाली क्षेत्र के छठे मिल के पास संदिग्‍ध परिस्थितियों में सांसद पुत्र आयुष किशोर को सीने के पास गोली मारी गयी थी। सत्‍ताधारी दल के सांसद पु‍त्र को गोली मारे जाने का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, जबकि कुछ ही देर में सांसद कौशल किशोर, स्‍थानीय पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे की सर कटी लाश, चुनावी रंजिश में हत्‍या का आरोप

ट्रामा में आयुष व अन्‍य लोगों का बयान लेने व घटनास्‍थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को असल मामला समझ में आ गया। इसके बाद पुलिस ने आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पुलिस के सवालों के आगे टूट गया।

आदर्श ने पुलिस को बताया कि आयुष के कहने पर उसने गोली मारी थी। आदर्श की मानें तो आयुष किशोर चंदन गुप्‍ता, मनीष जायसवाल व प्रदीप कुमार सिंह समेत चार-पांच लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाकर उन्‍हें फंसाना चाहता था।आदर्श के बयान के बाद पुलिस अब इन लोगों के बारे में पता लगाने के साथ ही इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इनसे आयुष की क्‍या रंजिश है।

यह भी पढ़ें- मैनेजर पर गोलियां बरसा 12 लाख लूटने वाला गिरफ्तार, कैश बरामद, घटना के दौरान खुद को भी मारी थी गोली, झोलाछाप डॉक्‍टर से कराया इलाज

दूसरी ओर उपचार के बाद डाक्‍टरों ने आयुष की हालत को खतरे से बाहर बताते हुए उसे छुट्टी दे दी। पुलिस घटना में इस्‍तेमाल पिस्‍टल बरामद करने के साथ ही मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार से पता लगाया जाएगा कि आखिर वह किन-किन लोगों को और क्‍यों फंसाना चाहता था।

डीसीपी नार्थ रईस अख्‍तर ने बताया कि आयुष को उपचार के बाद ट्रामा से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। छानबीन करने के बाद पता चला है कि आयुष ने ही अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी। साले की निशानदेही पर पिस्‍टल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान

दूसरी ओर आयुष के बारे में बताया यह भी जा रहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह सांसद कौशल किशोर से अलग रहता है। रात में ट्रामा सेंटर पहुंचे सांसद से मामला दर्ज करने के लिए पुलिस ने तहरीर मांगी तो उन्‍होंने देने से इंकार कर दिया।