अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुराने लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी

अलविदा जुमा
फ्लैग मार्च करते पुलिस के अफसर व सुरक्षाबल के जवान। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में भी रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की जाएगी। जिसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कमान संभाल ली है। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर, पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं। इस मौके पर खासकर पुराने लखनऊ में, ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। वहीं, मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

इसके मद्देनजर, गुरुवार को एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस, पीएसी और सुरक्षाबल के जवानों के साथ पुराने लखनऊ के इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च टीले वाली मस्जिद से निकलकर, इमामबाड़ा के रास्ते, घंटाघर होते हुए कोनेश्वर महादेव मंदिर तक गया। वहां से वापस टीले वाली मस्जिद तक आया। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिसबल, सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ के जवान और पीएसी के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात IPS अफसर अलंकृता सिंह हुईं निलंबित, बिना अनुमति गईं लंदन

चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि कल अलविदा नमाज को लेकर सभी इलाकों में मार्च किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ड्रोन से हमने पूरे इलाके पर नजर बना रखी है। लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हुए है।

यह भी पढ़ें- अच्छी कानून-व्यवस्था से उत्‍तर प्रदेश में मिली भाजपा को प्रचंड जीत: अजय मिश्रा