पारा की कॉलोनी के घर में घुसे हत्‍यारों ने मासूम को कमरे में बंदकर महिला को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पारा कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में हत्‍यारों ने घर में घुसकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। रविवार को इस खौफनाक घटना को अंजाम देने से पहले हत्‍यारों ने माहिला के मासूम पोते को कमरे में बंद कर दिया था। हत्‍यारों के जाने के बाद छह साल के मासूम ने खुद को किसी तरह से आजाद कर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तो इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिए ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्‍या में महिला के एक परिचित का ही नाम सामने आ रहा है, फिलहाल पुलिस इस हत्‍याकांड की गहनता से छानबीन कर रही है।

पारा पुलिस के अनुसार मूल रूप से बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट निवासी मंगल सोनी की पत्‍नी सरोज सोनी (58) हंसखेड़ा स्थित कांशीराम कॉलोनी में 12 साल से रह रही थी। कुछ समय से उसका छह वर्षीय पोता रौनक भी सरोज के साथ रह रहा था। घर चलाने के लिए इलाके में ही सरोज गुमटी लगाकर पान मसाला व अन्‍य सामान बेचती थी।

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आज तड़के दो लोग स्‍कूटी से सरोज के घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने रौनक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। मासूम को कमरे में बंद करने के बाद दोनों सरोज के सिर पर हथौड़ व ईंट से वार करने के साथ ही हाथ की नस काटकर सरोज की हत्‍या कर दी, इससे पहले लोगों को भनक लग पाती हत्‍यारें मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- PGI के होटल के कमरे में युवती की हत्‍या कर प्रेमी ने दी जान, सुसाइड से पहले घरवालों को फोन कर प्रेमिका को बताया बेवफा

हत्‍या के बाद आजाद हुए मासूम के रोने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई तो कॉलोनी में निर्ममता से की गयी इस हत्‍या से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ ही इसकी जानकारी रामसनेही घाट निवासी रौनक के पिता व सरोज के बेटे राधेश्‍याम को दी।

मौके पर पहुंचे राधेश्‍याम की तहरीर पर पारा पुलिस अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि सरोज की एलआइसी की एक पॉलिसी पूरी होने वाली थी, जिसकी रकम पर उसके ही एक जानने वाले की नजर थी। इसको लेकर कुछ विवाद की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस पॉलिसी के अलावा अन्‍य बिंदुओं को ध्‍यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

पारा इंस्‍पेक्‍टर राजेश कुमार ने बताया बेटे की तहरीर पर अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस को मौके से हत्‍या में इस्‍तेमाल हथियार बरामद नहीं हो सका है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की चल रही। पोते ने जिसके बारे में बताया था उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें दबिश दे रही हैं।