यूनिवर्सिटी के पास चल रहा था जिस्‍मफरोशी का ऑनलाइन धंधा, चिनहट पुलिस ने पांच कॉल गर्ल्‍स के साथ दो युवकों को दबोचा

जिस्‍मफरोशी का ऑनलाइन धंधा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित युवक व युवतियां।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनैतिक देह व्‍यापार के मामले लगातार सामने आ रहें हैं। इसी क्रम में चिनहट पुलिस ने फैजाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास चल रहे ऑनलाइन सेक्‍स रैकेट का शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उद्यान कालोनी से दो युवकों के साथ ही पांच कॉल गर्ल्‍स को देह व्‍यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गयी युवतियां मूल रूप से असम की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच बतायी जा रही है। युवतियों के साथ पकड़ा गया मूल रूप से गोंडा जिले महाराजगंज क्षेत्र निवासी विवेक सिंह ऑनलाइन के माध्‍यमों व सोशल मीडिया के जरिए सेक्‍स रैकेट चला रहा था।

वाट्सएप पर भेजते थे युवतियों की फोटो 

इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने मीडिया को बताया कि रायबरेली के लालगंज क्षेत्र निवासी आश मोहम्मद को भी पकड़ा गया है। आरोपित लोगों को वाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजते थे। ग्राहक फोटो देखकर युवतियों को पसंद करते थे। इसके बाद युवतियों को होटल या फिर ग्राहकों के अन्‍य ठिकानों पर भेजा जाता था।

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

संचालक विवेक ग्राहकों से प्रति युवती पांच हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक लेता था। ग्राहकों से होटल और घर पर सर्विस व दिन के हिसाब से रुपये लिए जाते थे।

धंधे में इस्‍तेमाल होने वाली कार व अन्‍य वस्‍तुएं बरामद

चिनहट पुलिस के अनुसार युवक व युवतियों के पास से करीब सात हजार रुपए कैश के अलावा चार मोबाइल, दो लग्‍जरी कार व देह व्‍यापार में काम आने वाली अन्‍य आपत्तिजनक वस्‍तुएं बरामद की हैं। बरामद कार का इस्‍तेमाल युवतियों को ग्राहकों के पास होटल या फिर उनके बताए गए स्‍थान पर पहुंचाने के लिए होता था।

यह भी पढ़ें- कंट्रोल रूम कॉल कर सचिवालय कर्मी ने दी जान, सुसाइड नोट में महिला IPS अफसर को बताया मौत का जिम्‍मेदार, सेक्‍स रैकेट में फंसाने का भी लगाया आरोप

कहा जा रहा है कि सेक्‍स रैकेट से कुछ सफेदपोश लोग भी जुड़े हैं, पुलिस आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर सफेदपोश लोगों की भी कुंडली खंगाल रही है।