विनय हत्याकांड में बढ़ी बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे की मुश्किल, विकास पर भी FIR दर्ज

आर्म्स एक्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज में गोली मारकर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्‍या के बाद केंद्रीय राज्‍य मंत्री व मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विकास के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई शुरू की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुए मर्डर के मामले में उनके बेटे विकास किशोर की भूमिका को लेकर भी मृतक के परिजन सवाल उठा रहें हैं।

इस बीच शनिवार को विकास किशोर पर 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जोकि लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने पर हुआ है, क्योंकि मंत्री के आवास पर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्‍या में विकास की ही पिस्‍टल का इस्‍तेमाल किया गया था, हालांकि दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त वो घर में मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें- कौशल किशोर की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, BJP सांसद के घर के बाहर काटी हाथ की नस, Video वायरल कर लगाएं गंभीर आरोप

बता दें कि गुरुवार को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया स्थित भाजपा सांसद कौशल किशोर के घर पर बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मारी गयी थी। इस वारदात में कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गयी थी। वारदात तड़के 4.15 बजे की बताई गयी है है। इस मामले में विनय श्रीवास्तव के घरवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी।

आरोप लगाया था कि विनय की हत्‍या केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय गोलीकांड हुआ, उस समय घर में और लोग भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुए मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए विकास के तीन दोस्‍तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलाया किया था। हालांकि पुलिस के खुलासे व विकास किशोर की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के घर युवक की गोली मारकर हत्‍या, घटना में इस्‍तेमाल भाजपा सांसद के बेटे की पिस्‍टल बरामद, तीन दोस्‍त गिरफ्तार कर पुलिस ने बताई वजह