गोमतीनगर के लग्‍जरी होटल में पकड़ा गया हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट, दो विदेशी समेत चार युवतियां व छह युवक गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित युवतियां व युवक। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक बार फिर हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। गोमतीनगर के विकल्‍प खंड तीन स्थित लग्‍जरी होटल में वेबसाइट और सोशल मीडिया की मदद से चलने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चिनहट पुलिस ने कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार की गई युवतियों में दो विदेशी उज्बेकिस्तान और दो दिल्ली की युवतियां हैं, जबकि सेक्‍स रैकेट सरगना व होटल मालिक समेत कुल छह पुरुषों को भी मौके से दबोचा गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चिनहट कोतवाली क्षेत्र के विकल्‍प खंड तीन स्थित लग्जरी होटल में देह व्यापार का धंधा चला रहा था। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्‍दी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसीपी विभूति खंड प्रवीण मलिक के नेतृत्‍व में चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल छापेमारी की थी। छापेमारी होते ही मौके पर भगदड़ मच गयी, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सेक्‍स रैकेट संचालक गाजीपुर के सर्वोदय नगर निवासी अफजल ऊर्फ राजा व इंदिरानगर के साई सिटी निवासी ललित शर्मा समेत चार अन्‍य पुरुष व चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

पुलिस को सभी आरोपितों के पास से 14 हजार नकद तीन अमेरिकी डॉलर, 11 मोबाइल फोन, एक टैबलेट के सेक्‍स रैकेट के काम आने वाली आपत्तिजनक वस्‍तुएं के अलावा अफजाल के पास से 425 ग्राम स्‍मैक भी मिली है।

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि पकड़ी गयी चार युवतियों में से दो उज्‍बेक्सितान की निवासी हैं। विदेश युवतियों के रैकेट में शामिल होने का पता लगते ही पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी रही।

यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी के पास चल रहा था जिस्‍मफरोशी का ऑनलाइन धंधा, चिनहट पुलिस ने पांच कॉल गर्ल्‍स के साथ दो युवकों को दबोचा

पुलिस के अनुसार वेबसाइट के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप व ट्विटर जैसी सोशल साइट्स की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश में साइबर सेल को लगाया गया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राहक साइट के माध्यम से उससे संपर्क करते थे। इसके बाद वह युवतियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेज देता था। इसके बाद लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था। इसके अलावा होटल में ठहरने वाले ग्राहकों से भी मोटी रकम वसूलने के बाद देसी व विदेशी युवतियां सप्‍लाई की जा रहीं थीं।

यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्‍स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्‍त ने की थी हत्‍या

पुलिस के सूत्र बताते हैं कि सरगना अफजल व ललित के संपर्क में विदेशी युवतियों के अलावा यूपी समेत अन्य प्रदेशों की युवतियां थीं। पकड़ी गई उज्बेकिस्तान और दिल्ली की युवतियों से भी पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आज कोर्ट में पेश किया।

बताते चलें कि 11 दिनों में यह दूसरा मौका है जब चिनहट पुलिस ने अपने इलाके में चल रहे सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इससे पहले 21 मई को भी पुलिस ने इस अनैतिक धंधे में लिप्‍त पांच युवतियों के अलावा दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गिरफ्तारी में रहीं इनकी अहम भूमिका

इंस्‍पेक्‍टर चिनहट धनंजय कुमार पांडेय, इंस्‍पेक्‍टर विपिन कुमार, एसएसआइ उमाशंकर यादव, एसआइ अभिषेक पांडेय, अरविंद कुमार, शाशंक देव शुक्‍ला व अन्‍य।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: होटल के कमरें में प्रेमी ने कांटे से गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्‍या कर खुद भी दी जान, कुछ घंटे पहले ही पिता ने युवक पर दर्ज कराई थी FIR