कोरोना काल में दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी, Mobile App व ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर

शराब की होम डिलीवरी

आरयू वेब टीम। कोरोना काल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अब दिल्ली में मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी और शराब पीने के शौकीन लोग मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ऑर्डर दे सकेंगे।

आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को अब घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। राजधानी दिल्ली में शराब बेचने वाले लाइसेंस धारक लंबे समय में शराब की होम डिलीवरी की मांग कर रहे थे। साथ ही शराब के कारण ही केजरीवाल सरकार को राजस्व की अच्छी खासी आमदनी होती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के वजह से राज्य सरकार को राजस्व घाटा सहन करना पड़ रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की केंद्र को सलाह, कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य सक्षम कंपनियों को भी दें, जिससे बढ़े प्रोडक्शन

राज्‍य सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में बताया गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे। साथ ही राज्य सरकार ने नोटीफिकेशन में यह भी साफ कर दिया है कि छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को होम डिलीवरी नहीं की जाएगी। कोरोना के चलते बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने ही राज्य सरकारों को सुझाव दिया था कि वे शराब की होम डिलीवरी पर विचार करें।

मालूम हो कि दिल्ली सरकार के पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलिवरी का फैसला किया था। छत्तीसगढ़ में तो दस मई से शराब की होम डिलिवरी शुरू हो चुकी है। शराब की होम डिलिवरी को लेकर प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने सरकार के आबकारी विभाग को प्रस्ताव भेजा था और इस प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से आठ मई को ही मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- होम आइसोलेशन वाले मरीज ऑक्सीजन के लिए दिल्‍ली सरकार के पोर्टल पर करें आवेदन