CM केजरीवाल का ऐलान, 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आठ सालों में दिल्ली में उनकी पार्टी ने तीन बार सरकार बनाई है और पंजाब में मुख्य विपक्ष के तौर पर उभर कर आई है और अब 2022 में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में यूपी के बहुत लोग रहते हैं और जबसे दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तो यूपी के रहने वाले कई लोग और संगठन उनके पास आए और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के घर में नजरबंद होने के AAP के दावों को पुलिस ने किया खारिज

जब उन्होंने उनके पास आए लोगों से पूछा कि आम आदमी पार्टी बहुत छोटी है और वह कैसे यूपी में चुनाव लड़ सकती है? अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनके इस सवाल के जवाब में लोगों ने कहा कि यूपी की जनता अब पुरानी पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है, यूपी के लोग आए आएंगे और आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे तथा इन बड़ी पार्टियों को हराएंगे।

मालूम हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने फरवरी 2020 के दौरान तीसरी बार सरकार बनाई है और पार्टी अपने विस्तार के लिए कई राज्यों में चुनाव भी लड़ रही है। पंजाब में आप का जनाधार ठीक ठाक बढ़ा है और वहां पर वह मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है। हालांकि पार्टी को अन्य राज्यों में ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- AAP प्रवक्‍ता का दावा, जनता को बिल के नाम पर ठगने व अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ड्रामा कर रहा यूपी का बिजली विभाग