दिल्ली सरकार का फैसला, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना की पाबंदियां खत्म

आरयू वेब टीम। दिल्ली वासियों को ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। यूके से आने वाले सभी लोग जिनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आती है उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा और सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाए दी जाएगी। दिल्‍ली सरकार इसके अलावा जिनकी जांच निगेटिव आती है उन्हें भी सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और इसके बाद सात और दिन के लिए उन्हें होम क्वांरटीन रहना होगा।

बता दें कि दिल्ली में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। साथ ही ब्रिटेन में सामने आये वायरस के नए स्वरूप से दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। इससे पहले, ब्रिटेन से लौटे सात लोगों में वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें- बोले केजरीवाल, पहले चरण में 51 लाख लोगों का होगा कोरोना का टीकाकरण, तैयारियां पूरी

गौरतलब है कि ब्रिटेन और भारत के बीच उड़ान सेवा शुक्रवार से दोबारा शुरू होने के बाद एयर इंडिया ने 250 से अधिक यात्रियों को लेकर लंदन से उड़ान भरी। ये उड़ान ऐसे समय में भरी गई जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है। एआई-112 फ्लाइट यूके से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरी। विशेष उड़ानों का संचालन निगरानी में किया गया। नवीनतम सरकारी निर्देशों के अनुसार, यूके से आने वाले सभी यात्रियों को ब्रिटेन के साथ-साथ भारत में भी आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर फिलहाल काबू में: CM केजरीवाल