CM केजरीवाल कि केंद्र से अपील, ट्रायल बेसिस पर शुरू कि जाएं दिल्ली में मेट्रो सेवाएं

कोरोना की पाबंदियां खत्म

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। मैंने केंद्र सरकार से प्रार्थना की है, दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है। दिल्ली में हम मेट्रो खोलना चाहते हैं। दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलने की इजाजत अब मिलनी चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं खुश हूं कि सब की मदद से दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब काबू में है। जिस प्रकार दिल्ली कोरोना स्थिति से निपट रही है। उसकी चर्चा देश-दुनिया में कि जा रही है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने लॉन्‍च की दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सरकार देगी सब्सिडी

वहीं मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली मे केवल एक बार लॉकडाउन किया और फिर धीरे-धीरे एक जून से कई क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया। शायद दिल्ली ही एक मात्र ऐसा शहर है जहां दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। हमने समझा कि काम और कोरोना प्रबंधन एक साथ किए जा सकते हैं।

इसके अलावा केजरीवाल ने ये भी कहा कि पिछले हफ्ते मैंने इंडस्ट्री एसोसिएशन मे साथ बैठक की थी। मुझे बहुत से अच्छे सुझाव मिले हैं, जिनपर मैं काम कर रहा हूं। आने वाले दिनों में इंडस्ट्री के क्षेत्र में कुछ घोषणाएं होंगी।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मेट्रो सेवाएं लंबे अरसे से बंद है, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Covid-19: बदहाल अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने कि रोजगार बाजार की शुरुआत, मिलेगी जॉब