गैंगवार में पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख को बदमाशों ने गोमतीनगर में किया छलनी, गोली लगने से साथी समेत दो अन्‍य भी घायल

पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख अजीत सिंह
घटना के बाद छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर व अन्य अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पॉश कॉलोनी में शुमार गोमतीनगर के विभूति खण्‍ड इलाके में बुधवार की रात बदमाशों ने बाहुबलि विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबी पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख अजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में अजीत सिंह के साथी समेत फूड डिलेवरी करने वाला युवक भी घायल हुआ है। गैंगवार के चलते बदमाशों द्वारा सरेराह की गयी गोलीबारी में अजीत सिंह की मौत हो गयी, जबकि गोली से घायल उनके साथी व डिलेवरी ब्‍वॉय का उपचार किया जा रहा है। दुस्‍साहसिक वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

कुछ ही देर में पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्‍थल का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटनास्‍थल कठौता चौराहे के आसपास के अलावा बदमाशों के भागने के संभावित रास्‍तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही देर रात तक हत्‍यारों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

बताया जा रहा है कि मऊ जिले के मोहम्मदाबाद से महिला ब्लाक प्रमुख के पति अजीत सिंह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने साथी मोहर सिंह के साथ कठौता चौराहे के पास चार पहिया गाड़ी से गए थे। तभी घात लगाए बाइकसवार तीन बदमाशों ने घेराबंदी कर उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। करीब 25 से 30 राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। कई गोलियां लगने के चलते जहां अजीत सिंह की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी भाईयों को हजरतगंज में बदमाशों ने सरेशाम मारी गोली, हड़कंप

वहीं मोहर सिंह के अलावा गोलीबारी के समय वहां से गुजर रहा फूड डिलेवरी ब्‍वॉय आकाश भी गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया। जहां अजीत सिंह को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहर सिंह व डिलेवरी ब्‍वॉय का उपचार किया जा रहा।

पूर्व विधायक हत्याकांड में गवाह था अजीत सिंह 

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी राधे प्रसाद के बेटे अजीत सिंह पूर्व में ब्‍लॉक प्रमुख रह चुके हैं, जबकि वर्तमान में उनकी पत्‍नी ब्‍लॉक प्रमुख है। मुख्‍तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह आजमगढ़ में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में गवाह भी थे। अजीत की अखंड सिंह और कुनकुन सिंह से रंजिश बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्‍ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्‍नी ने जतायी थी हत्‍या की आशंका

अजीत पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमें 

पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ डीके ठाकुर ने बताया कि विभूति खण्‍ड इलाके के कठौता क्षेत्र में रात करीब साढ़े आठ बजे लगभग 30 राउंड गोली चलायी गयी थी। गोलीबारी में अजीत सिंह की मौत हो गयी है, जबकि अजीत के साथ ही व फूड डिलेवरी मैन को भी गोली लगी है, हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्‍थल से पुलिस को नाइम एमएम व .32 बोर के कारतूस के खोखे मिलें हैं। अजीत सिंह पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख व अपराधिक प्रवृत्ति का व्‍यक्ति था। अजीत पर पांच हत्‍याओं समेंत लगभग डेढ़ दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत

31 दिसंबर को किया गया था जिला बदर 

डीके ठाकुर के अनुसार बीती 31 दिसंबर को ही डीएम के आदेश पर अजीत सिंह को जिला बदर किया गया था। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि गोली मारने वाले भी अजीत सिंह के परिचित ही हैं। हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाने के साथ ही पुलिस घायल मोहर सिंह से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मऊ पुलिस से संपर्क कर भी जानकारियां जुटाईं जा रहीं हैं।