गोमतीनगर में दिनदहाड़े STF ने 50 हजार के ईनामी सुपारी किलर सचिन को मार गिराया, इंस्पेक्टर की हत्या करने आया था लखनऊ

गोमतीनगर में एनकाउंटर
मुठभेड़ स्थल पर एसटीएफ व पुलिस के अधिकारी साथ ही मौके पर जुटे लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की बेहद पॉश कॉलोनियों में शुमार गोमतीनगर में रविवार को उस समय सनसनी मच गयी, जब 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश व एसटीएफ के जवानों के बीच फॉयरिंग होने लगी। गोमतीनगर के विभूति खण्‍ड स्थित न्‍यू एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ में आजमगढ़ का इनामी सुपारी किलर सचिन पांडेय मारा गया। बदमाश की शिनाख्‍त होने के बाद विभूति खण्‍ड पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सचिन लखनऊ में रह रहे एक इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या करने आया था।

गोमतीनगर में एनकाउंटर
गोली लगने के बाद मौके पर सचिन।

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के निजामाबाद कस्बा निवासी सचिन पांडेय मुख्‍य रूप से भाड़े पर हत्‍या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता था। इसके अलावा उसका एक गैंग भी है जो लूट व हत्‍या करता है। आज अपरान्‍ह 12 बजे एसटीएफ को सूत्रों से पता चला कि 50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश सचिन अपने साथी के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक चाय के ठेले के करीब मौजूद है।

यह भी पढ़ें- 12 घंटें में सात एनकाउंटर कर UP पुलिस ने लाख रुपए के ईनामी समेत दो बदमाशों को किया ढेर, AK-47 भी बरामद

एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की तो सचिन भागते हुए ए‍मिटी यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक खाली प्‍लॉट पर जा पहुंचा। एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान उसने अपनी पिस्‍टल से एसटीएफ की टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। जबकि उसका साथी मौका पाकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम

गोमतीनगर में एनकाउंटर
सचिन पांडेय। (फाइल फोटो)

जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गालियां चलाईं जो सचिन को जा लगी। घायल अवस्‍था में सचिन को लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर एसटीएफ के अधिकारियों के अलावा एसपीटीजी, विभूति खंड व गोमतीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- पुष्पेंद्र केस पर बोले ADG, एनकाउंटर में NHRC की गाइडलाइंस का हो रहा पालन

सचिन पर आजमगढ़़ के विभिन्‍न थानों में हत्‍या, लूट, रंगदारी व हत्‍या के प्रयास जैसे मामलों के 22 मुकदमें दर्ज थे। एक मामले में इसी साल जुलाई में जेल से बाहर निकला था।

एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र ने मीडिया को बताया सचिन सुपारी लेकर हत्‍या के सिलसिले में लखनऊ पहुंचा था। जिसकी जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने घेराबंदी की थी, जिसपर उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एसटीएफ की ओर से बचाव में की गयी जवाबी कार्रवाई में सचिन को गोली लगी थी और वो घायल हो गया। इलाज के लिए जिसे अस्‍पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सचिन के पास से एसटीएफ को अवैध पिस्‍टल मिली है। कई अन्‍य बिन्‍दुओं पर अभी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में IAS अफसर के पत्‍नी की संदिग्‍ध हाल में घर में गोली लगने से मौत, बेटे ने बताई चौंकानें वाली बात