शहीद-पथ पर भीषण सड़क हादसे में DCM ड्राइवर की मौत, लगा लंबा जाम

भीषण सड़क हादसा
हादसे के बाद जाम सड़क।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शहीद पथ पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए कंटेनर में पीछे से टकराई गई। डीसीएम का ड्राइवर स्टेयरिंग के पास ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद शही दपथ पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भिजवाने के साथ ही शव को कब्‍जे में लेकर पोटस्मॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं करीब एक घंटे बाद क्रेन मंगवाकर गाड़ियों को हटवाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार सुबह तब हुआ जब कानपुर की तरफ से आ रही एक डीसीएम समिट बिल्डिंग के सामने से गुजर रही थी। विभूतिखंड इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्र के मुताबिक डीसीएम के आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाया था। इस वजह से डीसीएम अनियंत्रित होकर एक कार में टक्कर मारते हुए कंटेनर में टकरा गई। इस हादसे में डीसीएम के ड्राइवर अंकित पाल (22) की मौत हो गई। वो कानपुर देहात जिले के तिलियानी मनडा के रहने वाले है। कार के ड्राइवर का भी हादसे में घायल हुआ हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया।

दुर्घटना के बाद जाम की स्थित बन गई, जिसके बाद विभूतिखंड और यातायात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू करा पाया। दुर्घटना के चलते शहीद पथ पर करीब एक किलोमीटर तक जाम की स्थित बनी थी। पुलिस ने यातायात पुलिस की मदद से वाहनों को धीरे-धीरे निकालना शुरू किया, जिसके बाद सही से यातायात चल सका।

यह भी पढ़ें- रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईटेंशन बिजली खंबे से टकराकर खाई में पलटी तेज रफ्तार कार, छह की मौत

इस संबंध में सबमिट बिल्डिंग चौकी इंचार्ज यशवंत सिंह ने बताया कि कंटेनर और डीसीएम की टक्कर के बाद शहीद पथ पर जाम लग गया। घटना स्थल से 150 मीटर पहले विजयपुर अंडर पास के पास पहले निकलने के चक्कर में पिकअप ( यूपी 32 एलएन 5073) ट्रक (यूपी 78 जीटी 9545) से टकरा कर पलट गया। जिससे वहां भी जाम की स्थित उत्पन्न हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक भाग गया। पिकअप समेत दुर्घटना ग्रस्त सभी वाहन क्रेन की मदद से थाने लाए गए। तहरीर के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मारी पिकअप को टक्‍कर, सगे भाईयों समेत छह की मौत, आधा दर्जन घायल