गुडंबा में घर में अकेली महिला की गला रेतकर हत्‍या, शक के घेरे में करीबी

गला रेतकर
किरण वर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गुडंबा के कल्‍याणपुर सीमांतनगर में बदमाशों ने घर में अकेली महिला की गला रेतकर हत्‍या कर दी। शनिवार की शाम बेटा घर लौटा तो कमरे में मां की लाश देख लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर गुडंबा पुलिस के अलावा एएसपीटीजी, सीओ गाजीपुर, फॉरेंसिक व डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्‍टतया लगा रहा है कि महिला की हत्‍या परिवार के ही किसी करीबी ने की है। शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों ने लूट के दौरान हत्‍या की आशंका जतायी है, हालांकि लूट के संबंध में उन्‍होंने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की थी।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बाराबंकी निवासी वीरेंद्र वर्मा कल्‍याणपुर सीमांतनगर में पत्‍नी किरण वर्मा (46) बेटे आशुतोष व बेटी निधि के साथ रहते है। प्राइवेट भवनों में बिजली फीटिंग का ठेका लेने वाले वीरेंद्र शनिवार को बाराबंकी गए हुए थे, जबकि उनका बेटा दोस्‍तों के साथ फिल्‍म देखने गया था। वहीं निधि अपनी बड़ी बहन स्‍वाति के ससुराल गयी थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के पॉश इलाके में दिनदहाड़े महिला की हत्‍या कर बदमाश घर से लूट ले गए गहने, नकदी

आज शाम करीब सवा सात बजे आशुतोष फिल्‍म देखकर घर पहुंचा तो घर का गेट बंद था, दीवार फांदकर मकान में पहुंचा तो अंदर एक कमरे के फर्श पर मां की लाश देखकर उसकी चीख निकल गयी। किरण के गले से खून निकल रहा था। आशंका जतायी जा रही थी कि हत्‍यारों ने किरण की गला रेतकर हत्‍या की होगी, हालांकि पुलिस किसी तार द्वारा कसे जाने पर भी गर्दन के कटने की बात कह रही थी।

गला रेतकर
महिला की हत्या के बाद रोते-बिलखते घरवालें।

वहीं हत्‍या की सूचना लगने पर मौके पर एएसपीटीजी अमित कुमार, सीओ गाजीपुर दीपक कुमार सिह, इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा रवींद्रनाथ राय व फारेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा ने बताया लाश को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति वीरेंद्र वर्मा की तहरीर पर अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पति ने किसी रंजिश की बात से इंकार करने के साथ ही लूट की शिकायत भी अपनी तहरीर में नहीं की है।

यह भी पढ़ें- बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके

वहीं एएसपीटीजी अमित कुमार ने बताया कि अब तक की छानबीन से लग रहा है कि हत्‍या को किसी ऐसे व्‍यक्ति ने अंजाम दिया है, जिसका घर में आना-जाना था, क्‍योंकि मौके पर कोई ऐसा साक्ष्‍य नहीं मिला है, जिससे लगे कि घर में कोई जबरदस्‍ती घुसा था। साथ ही लूट की बात भी इसलिए नहीं कही जा सकती है कि जिस कमरे में घटना हुई उसको छोड़कर बाकी सभी कमरों में सामान अपनी जगह पर था, जबकि लूट के मामले में अमूमन ऐसा नहीं होता। संभावना है कि घर में आराम से दाखिल होने के बाद परिवार के ही किसी जानने वाले ने महिला पर हमला कर उसकी जान ली होगी। परिवार से संबंधित लोगों की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब गोमतीनगर में महिला की हत्‍या, प्रदर्शन पर 12 दिन बाद पुलिस ने बरामद की सड़ी-गली लाश