आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार से लेकर पुलिस विभाग के मुखिया महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावें करें, लेकिन राजधानी पुलिस सुधरी नहीं इसकी बानगी आज एक बार फिर सामने आ गयी। गोमतीनगर में 50 वर्षीय महिला की उसके ही परिचित द्वारा निर्मम तरीके से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों के भटकने और प्रदर्शन करने पर घटना के 12 दिन बाद आज शाम गोमतीनगर पुलिस ने महिला की सड़ी-गली लाश शहीद पथ से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके से बरामद की है।
वहीं लाश मिलने की जानकारी पर महिला के परिजनों के साथ ही उजरियांव के लोगों ने एक बार फिर गोमतीनगर थाने पर प्रदर्शन कर लापरवाह पुलिस कर्मियों और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या से हड़कंप
गोमतीनगर के उजरियांव में अविवाहित चंदा खातून अपनी छोटी बहन रेशमा खातून के साथ रहती थी। घर से कुछ दूरी पर चंदा का चाय का होटल है। होटल में इलाके का ही अतीक काम करता है। छह दिसंबर को शाम करीब पांच बजे चंदा अपनी छोटी बहन रेशमा से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर होटल से निकली थी, लेकिन कई घंटे बाद भी नहीं लौटने पर रेशमा ने उसी दिन तहरीर देकर गोमतीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी।
घरवाले रोज जाते थे थाने, पुलिस टरकाती रही
चंदा के भतीजे अब्दुल मोईज ने बताया कि छह दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद वह लोग रोज गोमतीनगर थाने जाकर चंदा का पता लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस हर दिन उन लोगों को टाल देती।
खुद पता लगाकर दिया सीसीटीवी फुटेज, फिर भी एक्शन में नहीं आयी पुलिस
सनसनीखेज तारिक हत्याकांड में आज तक शूटरों को पकड़ना तो दूर पहचाने में भी नाकाम गोमतीनगर पुलिस अब तक कितनी लापरवाह बनी है, इसका खुलासा आज मृतका के भतीजे ने किया। मोईज ने बताया कि रोज-रोज थाने के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हफ्ते भर बाद उसने खुद ही अपनी बुआ का पता लगाने की ठान ली।
इसी के चलते उसने लोगों की सिफारिश कर इलाके के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किया। 15 दिसंबर को इलाके की ही एक दुकान का सीसीटीवी देखने पर छह दिसंबर की फुटेज में उसकी बुआ के अलावा कुछ सेकेंड बाद होटल में काम करने वाल अतीक भी नजर आ गया।
यह भी पढ़ें- पीजीआई में हत्या के बाद मिली युवक की रक्तरंजित लाश
इसकी जानकारी उन लोगों ने 15 दिसंबर को गोमतीनगर पुलिस को दी। उसके बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो मोहल्ले और परिवार के करीब 50 लोगों ने बीते रविवार को गोमतीनगर थाने पर प्रदर्शन कर दिया। जिस पर पुलिस ने अतीक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने आज चंदा की हत्या करने की बात कबूल करने के साथ ही उनकी क्षत-विक्षत लाश भी गोमतीनगर विस्तार के सुनसान इलाके के पानी भरे एक गड्ढे से बरामद करवा दी।
दरोगा ने कहा था बनवा लाओ फुटेज की सीडी
अब्दुल मोईज ने बताया कि दुकान के फुटेज दिखाने के बाद भी गोमतीनगर पुलिस कार्रवाई को तैयार नही हुई। विजय खंड बीट इंचार्ज राम बहादुर ने उससे कहा कि फुटेज दिखाने से कुछ नहीं होगा जाकर उसकी सीडी बनवाकर लाओ। जिसपर उन लोगों ने देर रात फुटेज की सीडी बनवाकर भी पुलिस को सौंपी थी।
हत्या करने के बाद भी चंदा को ढ़ूढता रहा अतीक
चंदा को धोखे से सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या करने के बाद भी शातिर अतीक पूरी तरह से अंजान बना रहा। घटना वाले दिन रात करीब साढ़े आठ बजे वह मोहल्ले में लौट आया और सबके साथ चंदा को ढूंढने का नाटक करने लगा। इसके साथ ही किसी को शक न हो इसके लिए उसने विस्तार की ओर चंदा को पैदल ही ले जाने के साथ ही रास्ते में भी उससे कुछ दूरी बना रखी थी। हालांकि घरवालों की चौकसी के चलते उसकी करतूत देर से ही सही, लेकिन खुल गयी।
परिजनों का आरोप गहने और नकदी के लिए मार डाला
भतीजे ने बताया कि चंदा घटना के समय हाथ में सोने का कंगन, गले में चेन और कान में झुमके पहने हुए थी। इसके अलावा उनके पास करीब 20 हजार रुपए भी थे, इन्हीं की लालच में अतीक ने उनकी हत्या कर दी। मोहल्ले का ही होने के नाते भरोसा कर चार महीने पहले ही उसे होटल पर नौकरी दी गयी थी।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज में वैभव तिवारी की हत्या को लेकर सपा-कांग्रेस ने बोला योगी सरकार पर हमला
घरवालों के आरोप बेबुनियाद है, पुलिस पहले भी अतीक को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी थी। उस दौरान मुकदमे की वादी रेशम ने ही उसे छोड़ने की बात कही थी। पुलिस महिला के गायब होने के बाद से ही उसका पता लगा रही थी। घटना के पीछे पैसे के लेने-देन की बात सामने आयी है। अतीक ने हत्या कैसे की इसके अलावा पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी उससे पूछताछ कर रही है। अनुराग वत्स, एएसपी नार्थ