आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चुनाव की मतगणना के दौरान राजधानी पुलिस चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरतने का जब दावा कर रही थी तभी आज शाम गोमतीनगर जैसे वीआईपी इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने फॉच्यूर्नर से जा रहे परिवहन विभाग के ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर उसकी हत्या कर दी। फिल्मी स्टॉइल में घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे आराम से भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी बताया जाता है। पुलिस ठेकेदार की हत्या के तार मार्च 2016 में हुई मुन्ना बजरंगी के साले पुष्पजीत की हत्या से जोड़कर देख रही है। घटना से जहां लोगों में दहशत है, वहीं बजरंगी का नाम आने के बाद गोमतीनगर पुलिस भी घटना के घंटों बाद भी मीडिया के सवालों का जवाब देने से भागती रही।
यह भी पढ़ें- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर
बताया जा रहा है कि मूल रूप से जौनपुर निवासी मोहम्मद तारिक (38) लंबे समय वाराणसी के कोतवाली इलाके में परिवार वालों के साथ रहने के बाद, कुछ समय से गोमतीनगर विस्तार स्थित कावेरी ऑपर्टमेंट के एक फ्लैट में पत्नी ताहिरा नाज व भाई के साथ रह रहा था।
राजधानी में रहते हुए तारिक परिवहन विभाग में मुन्ना बजरंगी के नाम का सहारा लेकर ठेकेदारी कर रहा था। शाम को करीब छह बजे तारिक टोयोटा की फॉच्यूर्नर(संख्या यूपी 65 बीएन 5466) से अकेले ही दुबग्गा अपने किसी परिचित से मिलने जा रहा था।
तभी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्वारी फ्लाईओवर पर चढ़ते ही घात लगाए बाइकसवार बदमाशों ने उन पर फॉयरिंग शुरू कर दी। सरेराह फिल्मी स्टॉइल में गोली चलती देख रहागीरों में अफरा-तफरी मच गयी। दूसरी ओर फॉच्यूर्नर नहीं रूकने पर बदमाशों ने गाड़ी के अगले दाहिने पहिए पर फॉयर झोंक दिया। जिसके बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी रूकते ही बदमाश तारिक को ताबड़तोड़ कई गोली मारकर आराम से निकल गए।
यह भी पढ़ें- यूपी में सरेशाम युवा पत्रकार को बदमाशों ने गोलियों से भूना
पत्नी की तहरीर पर रिटॉयर्ड डिप्टी एसपी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिटॉयर्ड डिप्टी एसपी जीएन सिंह, उनके बेटे प्रदीप सिंह, विकास उर्फ राजा और सोनू के खिलाफ तहरीर देकर धारा 302 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी के अनुसार आरोपितों से तारिक की पुरानी रंजिश थी।
एएसपी नॉर्थ अनुराग वत्स ने बताया पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामलें की कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। घटना के समय तारिक दुबग्गा किससे और क्यों मिलने जा रहे थे इसका भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही घटना के तार मुन्ना बजरंगी से भी जुड़ रहें हैं।