एक क्लिक पर जानें कितने वोट पाकर जीते बीजेपी के 14 व बसपा के मेयर पद के दो प्रत्‍याशी  

मेयर पद के विजेता

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल कराया है। यूपी के कुल 16 नगर निगमों में से अयोध्‍या, मथुरा, काशी, लखनऊ समेत 14 नगर निगम पर भाजपा का परचम लहरा रहा है। वहीं बसपा ने एक बार फिर से वापसी करते हुए भाजपा की सुनामी में कुछ हद तक अपने पैर जमाएं हैं। बसपा के मेयर पद के दो प्रत्‍याशियों ने मेरठ और अलीगढ़ में जीत हासिल करने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर नगर निगम पर BJP जीती, अलीगढ़, मेरठ की सीट पर बसपा का कब्जा

जबकि कुछ महीनों पहले तक यूपी की सत्‍ता में रहने वाली समाजवादी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसके साथ ही कांग्रेस समेत अन्‍य किसी का भी प्रत्‍याशी मेयर की कुर्सी नहीं जीत सका।

मेयर पद के विजेता प्रत्‍याशियों को मिले मत-

लखनऊ नगर निगम के लिए भाजपा की संयुक्‍ता भाटिया ने 377166 वोट प्राप्‍त विरोधियों को बड़े अंतर से हराया है। राजधानी में कुल 38.64 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्‍तेमाल किया था। जिसमें से कुल 41.94 फीसदी वोट अकेले संयुक्‍ता भाटिया के खाते में आएं हैं।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की सुनामी पर मुख्‍यालय में जश्‍न, वीडियो में देखिए योगी का अंदाज

अलीगढ में बसपा के मेयर पद के प्रत्‍याशी मोहम्‍मद फुरकान ने 125682 वोट पाकर नगर निकाय चुनाव में बसपा का खाता खोला।

वहीं बाद में मेरठ में बीएसपी की सुनीता वर्मा ने 234817 वोट पाकर जीत हासिल की।

अयोध्या से भाजपा के ऋषिकेश ने 44642 मत हासिल कर मेयर की कुर्सी जीत ली।

आगरा में भाजपा के नवीन कुमार जैन 217881 वोट पाकर विजयी हुए।

कानपुर नगर में भगवा लहराया और प्रमिला पाण्‍डेय ने 396725 वोट पाकर यहां के मेयर की कुर्सी भी भाजपा के खाते में डाल दी।

यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम

योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर में सीताराम जायसवाल ने 146187 वोट पाकर मेयर पद के सभी प्रत्‍याशियों को पीछे छोड़ दिया।

गाजियाबाद में भाजपा प्रत्‍याशी आशा शर्मा ने 282793 वोट पाकर जीत हासिल की।

वहीं धर्म की नगरियों में शुमार मथुरा में मुकेश 103046 मत हासिल कर मथुरा के मेयर बनें।

मोदी के संसदीय क्षेत्र व भाजपा के गढ़ माने जाने वाले वाराणसी में अन्‍य पिछड़ा वर्ग की भाजपा प्रत्‍याशी मृदुला ने 192188 मतदाताओं के विश्‍वास हासिल कर विजय प्राप्‍त की।

जबकि इलाहाबाद में भाजपा की आभिलाषा गुप्‍ता को सबसे ज्‍यादा 131297 वोट मिले, उन्‍होंने अन्‍य सभी मेयर पद के प्रत्‍याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- इस वार्ड में भाजपा व कांग्रेस प्रत्‍याशी को बराबर संख्‍या में मिले वोट तो ऐसे हुआ फैसला

झांसी में बीजपी के रामतीर्थ सिंघल 77046 वोट प्राप्‍त मेयर बनें।

सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी के संजीव वालिया एक लाख 21 हजार दो सौ एक वोट पाकर विजय हुए।

मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल ने 94677 मत प्राप्‍त कर भाजपा क परचम लहराया।

तो फिरोजाबाद में नूतन राठौर ने 98932 वोट हासिल कर सभी मेयर पद के प्रत्‍याशियों को पीछे छोड़ दिया।

इसके साथ ही बरेली में उमेश गौतम ने 139127 वोट पाकर मेयर की कुर्सी भाजपा के खाते में डाल दी।

यह भी पढ़ें- बैठक कर मायावती ने कहा BJP से रहें सावधान, निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को करें बसपा से बाहर