हजरतगंज में वैभव तिवारी की हत्‍या को लेकर सपा-कांग्रेस ने बोला योगी सरकार पर हमला

हजरतगंज में हत्या
वैभव तिवारी। (फाइल-फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार को घेरने वाले विरोधी दलों को बीती रात हजरतगंज चौराहे पर पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की हत्‍या के बाद सरकार पर घेरने का नया मौका मिल गया है।

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कानून-व्‍यवस्‍था सुधारना भाजपा सरकार के बस की बात नहीं है। अपराधियों को जेल या प्रदेश से बाहर भेज देने के बड़े -बड़े दावों के बावजूद हालात यह है कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। बीती रात वीआईपी क्षेत्र हजरतगंज में पूर्व भाजपा विधायक प्रेम प्रकाश ऊर्फ जिप्‍पी तिवारी के बेटे वैभव की गोली मारकर हत्‍या करने के बाद बदमाश आराम से निकल भागे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इसके अलावा भी प्रदेश में लूट, हत्‍या, रेप, डकैती जैसे संगीन वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो गयी।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्‍या से हड़कंप

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौ महीने की योगी सरकार में ही प्रशासनिक तंत्र भी स्वतंत्र रूप से काम करने में असहाय साबित हो रहा हैं। आए दिन भाजपा के विधायक और सांसद अपनी मनमर्जी की कार्यवाही के लिए जिले के अधिकारियों पर दबाव डालते नजर आते हैं। उनकी दबंगई को प्रोत्साहन मिलने से राज्य में शांति-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के मुखिया के निर्देश भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता वीरेंद्र मदान ने अपने बयान में वैभव तिवारी के हत्‍यारों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था किस कदर ध्वस्त हो चुकी है इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजरतगंज जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में बदमाश सत्तारूढ़ दल के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर देते है और पुलिस-प्रशासन आसहाय बना रहता है। इस हत्याकाण्ड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है।

उन्‍होंने कहा कि घटनास्‍थल के पास में ही विधानसभा है, जबकि कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास एवं पुलिस महानिदेशक कार्यालय भी है। प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरठ में भाजपा विधायक पर बदमाशों द्वारा गोलियां चलायी गयीं और गाजीपुर सहित विभिन्न जनपदों में सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर कई हमले हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- राजधानी शर्मसार: कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप, मद्द मांगने पर पिता की उम्र के राहगीर ने भी लूटी अस्मत

वीरेंद्र मदान ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सत्‍ताधारी दल के सांसद, विधायक एवं नेता सुरक्षित नहीं हैं तो प्रदेश की जनता सुरक्षा के मामले में अपने भाग्य भरोसे है। वहीं प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती से प्रदेश में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। इन सबके चलते अब प्रदेश में योगी सरकार और पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप