रायबरेली में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, गाड़ी पलटी, अदिति सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया आरोप

अदिति सिंह
मौके पर पलटी गाड़ी।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ/रायबरेली। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मतदान हो चुका है, लेकिन स्थानीय राजनीति गरमाई हुई है। रायबरेली में आज सुबह कुछ दबंगों की ओर से कांग्रेस की लोकप्रिय विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पहले बछरावां टोल प्लाजा के पास पथराव के बाद फायरिंग की गई। इस हमले के बाद काफिला तेजी से वहां से निकलने लगा, लेकिन हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आई, उनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। हमले के दौरान एक अन्‍य वाहन के पलटने के अलावा अन्‍य लोगों को भी चोटें आयीं हैं।

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक अदिति सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनपर जानलेवा हमला करवाया था। अदिति सिंह ने कहा कि मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया। शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के पास हथियार थे। मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची अदिति सिंह ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह फेल हुई मोदी-योगी सरकार

जानकारी के अनुसार हमला ऐसे समय हुआ जब रायबरेली में आज मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। इसके लिए विधायक अदिति सिंह लखनऊ से रायबरेली पहुंच रही थीं, लेकिन इस बीच कुछ हमलावरों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और हमले से बचने के चक्कर में उन्होंने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सिर्फ अदिति सिंह ही नहीं अविश्‍वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करने जा रहे जिला पंचायत के कई अन्य सदस्यों पर भी अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। सदस्यों पर फायरिंग के बाद ही अज्ञात दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के राहुल, कहा मोदी की हुकूमत में तानाशाही बन गयी पेशा

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के दबंग कथित तौर पर विधायक अदिति सिंह पर हमला करने के इरादे से पीछा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अदिति सिंह के पिता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और पूर्व मंत्री मनोज पांडे समेत क्षेत्र के कई नेता उनका हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे। इस दौरान के घटना से आक्रोशित कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। हमले के पीछे बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह पर भी शक जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अदिति सिंह पर हमले को लेकर भड़के अजय कुमार, कहा सीएम योगी के हाथ में गुंडाराज की कमान, आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेशव्‍यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें- मंचों से “बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं” का नारा देने वाले पीएम बेटियों से रेप-अत्‍याचार पर खामोश क्‍यों: सुष्मिता देव