अदिति सिंह पर हमले को लेकर भड़के अजय कुमार, कहा सीएम योगी के हाथ में गुंडाराज की कमान, आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेशव्‍यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

सरकार की किरकिरी

आरयू ब्‍यरो, लखनऊ। रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस में उबाल आ गया है। हमले से आक्रोशित लोकप्रिय विधायक के समर्थक जहां अपने नेता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जुट गए हैं। वहीं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू ने हमले को लेकर रोष जताते हुए सीएम योगी पर सीधा हमला बोला है।

अजय कुमार ने मंगलवार की शाम मीडिया से कहा कि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला योगी के गुंडाराज का पुख्ता सबूत है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था गुंडों के हाथ में है और गुंडाराज की कमान सीएम योगी के हाथ में हैं। उन्‍होंने आगे कहा अपने विधायक पर जानलेवा हमले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस मांग करती है कि विधायक अदिति सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित अवधेश सिंह सहित अन्‍य की न सिर्फ गिरफ्तारी की जाए, बल्कि हमले की शिकार विधायक को पर्याप्त सुरक्षा भी दी जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

जब विधायक पर सरकार समर्थित गुंडे दिनदहाड़े जानलेवा…

वहीं योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि अपराधियों को शरण देने वाली योगी सरकार की पोल पूरी तरह से खुल गयी है कि जब विधायक पर सरकार समर्थित गुंडे दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर सकते हैं तो आम आदमी की उनसे सुरक्षा कैसे संभव है? प्रदेश में चारों तरफ अराजकता व्याप्त हैं। लूट-खसोट, हत्या और जानलेवा हमला करके विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी हार होती देख बौखलाहट के कारण गुंडागर्दी पर उतारू हो गयी है।

इसके साथ ही अजय कुमार लल्‍लू ने कांग्रेस विधायक पर हुए हमले के बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कि आज सुबह जब सदर विधायक अदिति सिंह कुछ जिला पंचायत सदस्यों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव में वोट देने के लिए लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहीं थीं। तभी रास्‍तें में पड़ने वाले टोल प्लाजा के पास जिला पंचायत अवधेश सिंह के गुंडों ने असलहों के अलावा लोहे के रॉड, ईंट व पत्थर से उनपर जानलेवा हमला कर दिया था।

इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग करने के साथ ही जमकर ईंट-पत्थर विधायक की ओर फेंके थे, जिसके चलते विधायक अदिति सिंह व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं, जबकि गाड़ियां भी अनियंत्रित होकर रोड़ पर पलट गयीं।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, गाड़ी पलटी, अदिति सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया आरोप