आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। व्यापारियों के लिए खौफ और पुलिस के लिए चुनौती बने 15 हजार के इनामी बदमाश सुनील शर्मा को आज तड़के लखनऊ पुलिस की टीम ने गोमतीनगर विस्तार में एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया है। चिनहट इलाके के सुनील के ऊपर सभासद की हत्या, रंगदारी समेत कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सुनील सीरियल किलर गैंग के नाम से कुख्यात सलीम रुस्तम-सोहराब के लिए काम करता था। बीते आठ अगस्त को वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था, इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। सुनील के फरारी के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक
एसएसपी कैंप से मिली जानकारी के अनुसार तड़के पांच बजे सरोजनीनगर इंस्पेक्टर डीके शाही को मुखबिर से सुनील के लोकेशन की जानकारी मिली जिसपर इंस्पेक्टर ने उसका पीछा किया तो बाइक पर अपने साथी के साथ मौजूद सुनील शहीद पथ की ओर भागने लगा। जिसपर इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी वॉयरलेस के माध्यम से जनपद के दूसरे थानेदारों को दी। दूसरी ओर सुनील भागते हुए गोमतीनगर विस्तार पहुंच गया। वही सूचना प्रसारित होने पर हजरतगंज इंस्पेक्टर आनन्द शाही के अलावा इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरजाशंकर त्रिपाठी, एसआई कमलेश राय, एसआई राजेश राय, एसआई संतोष कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर ली।
एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार खुद को घिरता देख सुनील ने फायरिंग शुरु कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से कंट्री मेड दो पिस्टल, चार कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। सुनील शर्मा के खिलाफ हाल ही में एक व्यापारी ने 20 लाख रुपए रंगादारी मांगने का कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- राजधानी की भीड़ भरी मार्केट में दिनदहाड़े होटल मालिक की गोली मारकर हत्या
एनकाउंटर की जानकारी लगने पर एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी नार्थ अनुराग वत्स, एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्र समेत जिले के करीब दर्जन भर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे।
एडीजी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। इस तरह की परिस्थितियां बनी तो राजधानी में आगे भी एनकाउंटर करने से पुलिस नहीं चूकेगी।
यह भी पढ़ें- अब जानकीपुरम में बदमाशों ने दवा व्यापारी के सिर में मारी गोली