12 घंटें में सात एनकाउंटर कर UP पुलिस ने लाख रुपए के ईनामी समेत दो बदमाशों को किया ढेर, AK-47 भी बरामद

सात एनकाउंटर
मारे गए श्रवण चौधरी के पास से बरामद एके-47।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। एनकाउंटर मोड में चल रही यूपी पुलिस ने बीती रात से रविवार सुबह तक सात मुठभेड़ कर डाली। बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ों में उसे बड़ी सफलता भी मिली है। गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर समेत चार जिलों में हुए सात एनकाउंटर में जहां दो इनामी बदमाश मारे गए, वहीं सात अन्य पकड़ें भी गए हैं। मारे गए बदमाशों में लंबे समय से पुलिस के लिए चैलेंज बना एक लाख का इनामी बदमाश भी शामिल हैं। उसके पास से पुलिस को ए-के 47 मिली है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में पिछले 12 घंटों के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

यह भी पढ़ें- योगी का विधान परिषद में एलान जारी रहेगा एनकाउंटर, जानें क्या बोला विपक्ष

गौतमबुद्धनगर में सुबह करीब साढ़े पांच बजे थाना फेस तीन में एक लाख रुपये का इनामी बिहार निवासी दुर्दांत बदमाश श्रवण चौधरी मारा गया। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने सेक्टर 119 पर्थला के पास कारसवार बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलायीं, जिनकी चपेट में आने से इंस्पेक्टर बलवान सिंह तथा सिपाही सत्यवीर एवं संजीव घायल हो गये। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में श्रवण घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। श्रवण को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल से मिलकर सपा ने कहा फर्जी एनकाउंटर में मारे जा रहे लोग

इससे पहले रात डेढ़ बजे सहारनपुर में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे दारोगा सचिन शर्मा घायल हो गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलायी गयी गोली लगने से एहसान (36) नामक बदमाश मारा गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। मारे गये बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने मौके से पिस्टल, लूटे गये एक लाख रुपये तथा मोटरसाइकिल बरामद की।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर पर विलाप साबित करता है विरोधियों की अपराधियों से मिलीभगत: भाजपा

वहीं गौतमबुद्धनगर के दनकौर क्षेत्र में सुबह पुलिस के चोरी के ट्रक को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलायी। जवाबी कार्रवाई में अशरफ (27) और सलीम (28) नामक बदमाश घायल हो गये। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि गौतमबुद्धनगर के ही दादरी क्षेत्र में शनिवार रात जू-तीन चौराहे के पास निरीक्षण के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम

वहीं गाजियाबाद मुठभेड़ की जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एलएण्डटी चौराहे पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार बदमाश सोनू घायल हो गया। जिसके बाद इस 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश की गोली लगने से दारोगा नरेश कुमार सिंह भी घायल हुए हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश राहुल गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से सचिन नामक सिपाही घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- तेंदुआ की मौत पर अखिलेश का सवाल क्‍या जानवरों का एनकाउंटर हो गया शुरू, कार्रवाई की मांग

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रहीस तथा जावेद नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान दारोगा सौवीर नागर गोली लगने से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।