आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश में मुठभेड़ में अपराधियों के मारे जाने समेत कानून-व्यवस्था को लेकर सपा, बसपा व कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दल प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कानून-व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि यूपी में अखिलेश राज में संगठित गिरोह काम कर रहे थे।
साथ ही रंगदारी, जमीन कब्जाने, अपहरण, बलात्कार, लूट जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त अपराधियों को तत्कालीन सत्ताधारी सपा नेताओं का सीधा संरक्षण था। अपराधियों के बुलंद हौसलों के सामने खाकी नतमस्तक थी, उसपर गोली चलती थी लेकिन अब परिस्थितियां बदली हैं।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल से मिलकर सपा ने कहा फर्जी एनकाउंटर में मारे जा रहे लोग
राकेश त्रिपाठी ने अपने एक बयान में आज मीडिया से कहा कि योगी सरकार में खाकी पर गोली चलाने वालों को माकूल जवाब मिल रहा है। एनकाउण्टरों से अपराधियों में दहशत बनी है, लेकिन विपक्षी दलों को इन अपराधियों के मानवाधिकार दिखने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली
अपराधियों के एनकाउण्टर में मारे जाने पर सवाल उठाने वालों पर आरोप लगाते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मानवाधिकार आमजन के लिए होता हैं, जो विधि व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। अपराधियों को मानवाधिकार की आड़ में खाकी पर गोली चलाने के लिए खुला नहीं छोड़ सकते हैं। विपक्षी दलों का एनकाउण्टरों पर प्रलाप करना साबित करता है कि अपराधियों से इनकी सांठ-गांठ है। कानून की सख्ती से जहां अपराधी और उनके शुभचिंतक घबराएं हैं। वही जनता सुकून महसूस कर रही है और इसका सीधा फायदा भाजपा को निकाय चुनावों में भी मिल रहा है।
मुकदमा दर्ज कर खुलासा कर रही पुलिस
वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि अब घटना घटते ही न सिर्फ पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है, बल्कि तेजी से खुलासा भी कर रही है। अपराधियों को संरक्षण कहीं भी किसी भी स्तर पर नहीं है। पुलिस को कानून व्यवस्था लागू कराने के लिए पूरी छूट है।
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम