शेल्‍टर होम कांड पर नाराज योगी ने देवरिया का DM बदला, अमित को मिला चार्ज

रीता बहुगुणा
रीता बहुगुणा जोशी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी के देवरिया जिले में बीती देर रात मां विंध्यावासिनी बालिका संरक्षण गृह में देह व्यापार के आरोप के खुलासे के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विरोधियों के हमले पर रही प्रदेश सरकार में हड़कंप मचा गया है। मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को तलब किया है।

मामले में कार्रयवाई करते हुए सीएम ने देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को हटाने के साथ पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अभिषेक पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। दो अन्य डीपीओ पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीएम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार व एडीजी महिला हेल्पलाइन अंजू गुप्ता की जांच टीम ने देवरिया पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री से मुलाकात के बाद रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बताया कि मामले में जिलाधिकारी को हटाने के साथ ही पूर्व के डीपीओ अभिषेक पांडेय को सस्पेंड किया गया है। वहीं अं​तरिम चार्ज में रहे दो अधिकारी नीरज कुमार और अनुज सिंह के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

रीता जोशी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, महिला कल्याण रेणुका कुमार और एडीजी अंजू को अलग-अलग जांच करने के​ लिए देवरिया भेजा है। ये दोनों आज दिन भर देवरिया में रहेंगीं और एक-एक बच्चे से बात कर कल रिपोर्ट मुख्‍यमंत्री को सौंपेंगी। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 12 घंटें का समय देते हुए कहा कि प्रदेश भर के सभी सरकारी और गैर सरकारी शेल्टर होम की जांच की रिपोर्ट पेश की जाए।

देवरिया कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, कहा सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं ऐसे कृत्‍य

मामले में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि ये संरक्षण गृह अनधिकृत रूप से चल रहा था। पहले भी कई बार इस संरक्षण गृह को बंद करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। मामला बेहद गंभीर है, हर बिंदु पर जांच की जाएगी।

अमित किशोर को बनेें डीएम देवरिया

वहीं जिलाधिकारी को हटाए जाने के कुछ घंटों बाद ही सरकार ने डीएम एटा अमित किशोर को जिलाधिकारी देवरिया का चार्ज दिया है। जबकि उनकी जगह वर्तमान में चिट्स एंड फंड में बतौर रजिस्‍ट्रार तैनात ईश्‍वरी प्रसाद पाण्‍डेय को डीएम एटा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना