देवरिया कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, कहा सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं ऐसे कृत्‍य

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद यूपी के देवरिया में नारी संरक्षण गृह में महिलाओं के साथ हुए घिनौने कांड को लेकर सोमवार को भाजपा और योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि ये दो घटनाएं यह साबित करती हैं कि बीजेपी की सरकारों में महिलाएं कितनी ज्‍यादा असुरक्षित हैं, जो पूरे देश के लिए शर्म और चिंता की बात है।

आज अपने एक बयान में यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने इस तरह की घटनाओं को सरकारी उदासीनता का कारण बताने के साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की जघन्‍य घटनाओं से यह साबित होता है कि बीजेपी शासित राज्यों में थोड़ा नहीं बल्कि पूरा जंगलराज है। कानून-व्यवस्था की तरह ही महिला सुरक्षा व सम्मान भी बीजेपी के लिए प्राथमिकता नहीं, बल्कि चिंता का आखिरी विषय है।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम व देवरिया नारी संरक्षण गृह में दुष्कर्म का धंधा चलाने वालों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना ऐसे कृत्‍य संभव ही नहीं है। इसलिए सरकारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई काफी सख्त होनी चाहिए, न कि लीपापोती, जैसे कि गंभीर से गंभीर घटनाओं में बीजेपी सरकारों की आदत बन गई है।

भाजपा सरकार में लोग अपने को मानते हैं कानून से उपर

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकारों में ज्यादातर लोग अपने आपको कानून से ऊपर मानने लगे हैं, जिस कारण जनता चैन से जी नहीं पा रही है। समाज का हर तबका दुखी व पीड़ित है। दलितों, पिछड़ों, ईसाई, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा अपरकास्ट समाज के गरीबों के बाद अब महिलाएं भी शोषण व आतंक का शिकार हो रही हैं।

बिहार की घटना से सबक लेने के बजाए सोती रही योगी सरकार

इस दौरान बसपा सुप्रीमों ने नसीहत देते हुए कहा कि कानून-व्यव्स्था के साथ-साथ खासकर महिलाओं की सुरक्षा के मामले में जब तक सख्‍त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी ऐसी घटनाए रूकने वाली नहीं है। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार को बिहार की घिनौनी घटना से सबक लेकर फौरन एलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही।

बसपा सरकार की याद करें कार्रवाई

मायावती ने आगे कहा कि इस प्रकार के जघन्य महिला अपराधों के मामलों में भी  सही नीयत तथा दृढ़ इच्छाशक्ति से काम नही करने एवं केवल सरकारी लीपापोती की प्रथा नहीं निभाना चाहिए। अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी की सरकारों को बसपा शासन का वह जमाना जरूर याद कर लेना चाहिए जब इलाहाबाद के सुदूर गांव में एक महिला को नंगा घुमाने पर सीधे जिले के सबसे बड़े अधिकारी एसएसपी को ही निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर कांड: विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बोले राहुल, नीतीश को आ रही शर्म तो दोषियों पर करें कार्रवाई