यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

देवरिया के संरक्षण गृह में देह व्यापार

आरयू वेब टीम। 

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्च्यिों से रेप और यातना देने के मामला में अभी देश भर में लोगों का गुस्‍सा पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि इसी बीच यूपी के देवरिया में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। देवरिया के नारी संरक्षण गृह से देह व्‍यापार कराए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

एक बच्‍ची की शिकायत पर रविवार की देर रात पुलिस ने संरक्षण गृह पर छापेमारी कर 24 बच्चियों, युवतियों और महिलाओं को मुक्‍त कराया है। जबकि 18 लड़कियां गायब बतायी जा रही है। बालिका का कहना था कि शाम को वहां कारों से आने वाले लोग लड़कियों को अपने साथ ले जाते थे, फिर देर रात या भोर में उन्‍हें छोड़ देते थे।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर कांड: विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बोले राहुल, नीतीश को आ रही शर्म तो दोषियों पर करें कार्रवाई

वहीं पुलिस ने संचालिका गिरिजा त्रिपाठी, उसके पति मोहन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है,  जबकि संस्था की अधीक्षिका कंचनलता फरार है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कंचनलता की तलाश करने के साथ ही गायब लड़कियों का भी पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के विरोध में बिहार बंद पर SC  ने लिया स्‍वत: संज्ञान, मीडिया को भी लगाई फटकार

एसपी देवरिया ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु और सुधार गृह की मान्यता पर शासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी संस्था में बालिकाओं, शिशुओं तथा महिलाओं को अवैध रूप से रखा जाता था।

यह भी पढ़ें- बालिका गृह मामले में वामदलों ने बिहार में सड़क जाम और ट्रेनें रोक कर किया विरोध प्रदर्शन

रविवार की शाम बेतिया बिहार की एक बालिका वहां से भागकर पुलिस के पास पहुंची और सेक्‍स रैकेट चलाने के साथ वहां रखे गए लोगों पर उत्‍पीड़न की शिकायत की थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वहां रह रहीं 15 से 18 साल की लड़कियों से अवैध धंधा कराया जा रहा था। इस बात के सामने आने पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 24 बालिकाओं और महिलाओं को मुक्‍त कराया है।

सूची में 42 मौके पर 24

एसपी ने ये भी बताया कि जांच में पता चला है कि इस तथाकथित संस्था में 42 महिलाएं और बच्चों के रहने की जानकारी मिली है। संस्‍था की सूची में भी 42 का ही जिक्र है, लेकिन छापेमारी के दौरान मौके पर 24 बालिकाएं और महिलाएं ही मिली हैं, जबकि 18 लड़कियां गायब है जिनका पता लगाया जा रहा है।

संस्‍था की गयी सील

वहीं मामला बेहद गंभीर होने के चलते पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए संस्‍था को भी सील करा दिया है। पुलिस अब गायब लड़कियों का पता लगाने के साथ ही कंचनलता की भी तलाश सरगर्मी से कर रही है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना