मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुजफ्फरपुर (बिहार) के शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हुई हैवानियत के मामले में आज सीबीआइ ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआइ ने अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए मामले में बालिका गृह साहू रोड के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रेप कांड को लेकर बिहार सरकार के सा‍थ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो चुकी है। बालिका गृह में रह रही लड़कियों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया जाता था।

कुछ पीड़ितों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें नशीले पदार्थ दिए जाते थे और मारा-पीटा जाता था। उसके बाद रेप किया जाता था। एक नाबालिग बच्ची ने पुलिस को बताया कि उन्हें रात को खाने के बाद सफेद और गुलाबी गोलियां दी जाती थीं जिसे खाकर वह सो जाती थी।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम ने वहां पहुंचकर एक कमरे की जांच की है। टीम ने वहां उपयोग कि गईं 63 दवाइयों और ड्रग्स के रैपर्स की एक लिस्ट बनाई है। उन सभी का परीक्षण किया जाएगा। विशेषज्ञों ने शेल्टर होम से बच्चियों के कपड़े और एक कंप्यूटर व कुछ अन्‍य सामान भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- CBI ने गैंगरेप कांड में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दायर की चार्जशीट

उल्‍लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रही 44 लड़कियों में 42 की मेडिकल जांच कराए जाने पर उनमें से 34 के यौन शोषण की पुष्टि हुई थी। दो लड़कियों के बीमार होने की वजह से उनकी जांच नहीं हो पाई है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर रेप, हिंसा व प्रताड़ना समेत अन्‍य आरोपों में जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला

वहीं शेल्टर होम से लड़कियों के गायब होने का मामला सामने सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर इस मामले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसके बाद खुद को घिरता देख बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी।

राहुल ने बोला हमला, कहा ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ नारा ही दिया

वहीं दूसरी ओर इस संगीन मामले को लेकर आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार के साथ ही भाजपा के बेटी बचाओं के नारे पर भी निशाना साधा है। राहुल ने रविवार को सोशल मी‍डिया पर विरोधियों को निशाने पर लेते हुए लिखा कि-

‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी।

हमने सुना है, कि जिसको चुना है,

उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ नारा ही दिया है।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच