आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नाबालिग से अपने साथियों के साथ गैंगरेप करने के आरोप में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को सीबीआइ ने उन्नाव गैंगरेप कांड में दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है।
शाम सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश वत्सल श्रीवास्तव की अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट में गैंगरेप मामले में कुलदीप सिंह सेंगर के साथ ही महिला शशि सिंह को आरोपित बनाया गया है। शशि पर साजिश रचने का भी आरोप है। इसके अलावा चार्जशीट में धमकी और अपहरण का भी भाजपा विधायक और शशि को आरोपित बनाया गया है। मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। बताते चलें कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि शशि सिंह बलात्कार के दौरान बाहर खड़े होकर पहरा दे रही थी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: किशोरी की शिकायत पर सीतापुर जेल भेजा गया भाजपा विधायक
वहीं आज से पहले सात जुलाई को सीबीआइ की ओर से दाखिल की गयी चार्जशीट में किशोरी से गैंगरेप करने के मामले में फंसे भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था।
पहली चार्जशीट किशोरी के पिता की बेरहमी से हत्या करने के मामले से जुड़ी थी। इसमें कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं था। वहीं सीबीआइ के कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं शामिल करने पर पीड़ित पक्ष ने भाजपा विधायक को बचाने का भी आरोप लगाया था।