विधानसभा का घेराव करने जा रहे रालोद कार्यकर्ताओं से पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की, फूंका सीएम का पुतला

युवा रालोद का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों को बैरिकेंडिंग कर रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नौजावनों और छात्रों की समस्‍या को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवा लोकदल के कार्यकर्ताओं से आज पुलिस की हजरतगंज में जमकर धक्‍का–मुक्‍की हुई। घंटों चले हंगामें के बाद रालोद के युवा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से कुछ दूरी पर सीएम का पुतला फूंकने के साथ ही नारेबाजी की।

आज दोपहर सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता युवा रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी वसीम राजा और प्रदेश अध्‍यक्ष अम्‍बुज पटेल के नेतृत्‍व में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इसी बीच विधानसभा से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

युवा रालोद का प्रदर्शन
पुतला दहन करते युवा रालोद के कार्यकर्ता।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार को युवा विरोधी बताते हुए युवाओं को रोजगार दो-वरना गद्दी छोड़ दो, युवा विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगाना शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्‍का-मुक्‍की चलती रही, जबकि पुलिस ने लाठी पटककर कार्यकर्ताओं को खदेड़ना भी चाहा। हालांकि युवा रालोद के कार्यकर्ता जमे रहें।

यह भी पढ़ें- गांव तो दूर राजधानी में भी बिजली नहीं दे पा रही योगी सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी कर रहा मनमानी: रालोद

करीब दो घंटे बाद कार्यकर्ताओं ने युवाओं से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम के माध्‍यम से राज्‍यपाल को भेजकर प्रदर्शन समाप्‍त किया। इस दौरान वसीम राजा ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं और छात्रों की दशा सोचनीय होती जा रही है। शिक्षित युवा वर्ग रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं। देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही, जबकि साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर सत्‍ता में आयी मोदी सरकार आज भी नौकरी देने के नाम पर मौन है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के पास रालोद ने सड़क पर आलू फेंककर उठायी मांगे, पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की

वहीं अम्‍बुज पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अनेक विभागों में पद खाली पड़ें हैं। इसके बाद भी योगी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों के बढ़ते हुए शुल्क के कारण आम विद्यार्थी बेहतर शिक्षा पाने में असमर्थ है। जिसका बड़ा कारण सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्राईवेट शिक्षण संस्थानों द्वारा शुल्क के नाम पर खुली लूट की जा रही है जिस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह फेल है।

यह भी पढ़ें- रालोद का मुख्‍यमंत्री पर हमला, मैं हिंदू हूं वाले बयान से आती है तानाशाही की बू

प्रदर्शन के दौरान युवा रालोद उपाध्यक्ष अष्विनी प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, अजय मिश्रा, छात्र नेता जियाउर्रहमान, अभिषेक बाजपेई, अनिल वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, रविन्द्र पटेल, चौधरी अमर सिंह पचेहरा, रमाकांत सागर, वरूण प्रताप, परविन्दर तोमर, विनीत सिंह, धीरज उज्जवल, सोनू गुर्जर, संजय चौधरी, निशांत तिवारी, संजीव चौधरी, कौशलेंद्र पाण्डेय, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, शीला भारती, रिजवाना उर्फ बेबी, शत्रोहन लाल रावत, महबूब आलम, अखिलेश वर्मा समेत अन्‍य मौजूद रहें।