आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैं हिंदू हूं वाले बयान पर विरोधी दलों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। आज राष्ट्रीय लोकदल ने सीएम के बयान आश्चर्य पर व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में यह कहना कि “मैं हिंदू हूं” न सिर्फ हास्यपद लगता है, बल्कि इससे तानाशाही की भी बू आती है।
यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्ट्रगान को RLD प्रदेश अध्यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान
आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने आगे कहा कि इससे नारे का खोखलापन स्वयं सिद्ध हो जाता है, क्योंकि मुख्यमंत्री बनते ही व्यक्ति किसी जाति, धर्म अथवा पार्टी या संप्रदाय का नहीं रह जाता है, वह केवल मुख्यमंत्री होता है और प्रदेश का नेता होता है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले योगी, मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता
रालोद नेता ने अपने बयान में योगी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सभी जातियों और धर्मों के लोग मुख्यमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं। योगी आदित्यनाथ का गर्व से यह कहना कि मैं हिंदू हूं, अन्य संप्रदायों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और उनकी फरियाद भी शक के दायरे में हो जाती है। इस तरह के वक्तव्य से तानाषाही की बू आती है जो नहीं होनी चाहिए। सुरेंद्रनाथ तुलसी दास के एक दोहे का जिक्र करते हुए अंत में बोले कि मुख्यमंत्री को समस्त प्रदेशवासियों को अपना अंग समझना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD