वाराणसी से प्रियंका नहीं, अजय राय लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने गोरखपुर सीट से भी किया उम्‍मीदवार घोषित

वाराणसी
वाराणसी से कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय राय। (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

काफी समय से प्रियंका गांधी के वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की लग रही अटकलों पर गुरुवार को पूर्णविराम लग गया है। कांग्रेस ने वाराणसी की लोकसभा सीट पर पिछली बार के प्रत्याशी अजय राय पर ही दांव लगाया है, जबकि गोरखपुर सीट से मधुसूदन तिवारी के नाम की घोषणा की है।

वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने आधिकारिक सूची जारी कर दी है। जिसके तहत कांग्रेस की ओर से वाराणसी से अजय राय को टिकट दे दिया गया है। वहीं गोरखपुर से एक खास रणनीति के तहत मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया गया है। मधुसूदन तिवारी कई बार गोरखपुर की बार एसोसिएशन के चेयरमैन रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही चुनौती देंगी प्रियंका, इस वजह से अटकलें हुई और तेज

मालूम हो कि प्रियंका गांधी के हां और पार्टी की न होने के बाद अब पूर्व में पीएम नरेंद्र मोदी को काशी से चुनौती देने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय पर कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में अजय राय ने ही कांग्रेस की ओर से चुनौती पेश की थी, हालांकि उन्‍हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

बताते चलें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान होंगे। यहां के जातीय समीकरण को देखें तो ब्राह्मण, वैश्य और कुर्मी मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं। आकड़ों की मानेंं तो करीब तीन लाख वैश्य, ढाई लाख कुर्मी, ढाई लाख ब्राह्मण, तीन लाख मुस्लिम, एक लाख 30 हजार भूमिहार, एक लाख राजपूत, पौने दो लाख यादव, 80 हजार चौरसिया, एक लाख दलित और एक लाख के करीब अन्य ओबीसी मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जनता के बीच नहीं, विदेशी दौरों पर रहते हैं ज्‍यादा: प्रियंका

गौरतलब है कि 2014 के वाराणसी लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात की जाए तो जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने 581,022 मत हासिल किया था, वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय राय को मात्र 75,614 मत मिले थे।

यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेस के रोड़ शो में लगे मोदी के नारे, तो प्रियंका गांधी ने फूल बरसाकर कहा और लगाओं