तीन सचिवों के फंसने पर कांग्रेस ने कहा, योगी सरकार में भाजपा का ‘न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार’ का नारा साबित हुआ खोखला

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एक निजी चैनेल के स्टिंग ऑपरेशन में तीन मंत्रियों के सचिवों के फंसने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही उसे कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने आज कहा कि जीरो टॉलरेंस के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा की योगी सरकार में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है ये तीन-तीन मंत्रियों के निजी सचिवों के भ्रष्‍टाचार में फंसने के बाद जनता के सामने पूरी तरह खुलकर आ गया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता मुकेश सिंह चौहान ने आज अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस शुरू से ही कहती रही है कि योगी सरकार में मंत्री से लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हैं, लेकिन सरकार ईमानदारी की दुहाई देती रहीं, अब तीन मंत्रियों के निजी सचिवों के स्टिंग आपरेशन से योगी सरकार की कलई खुल गयी है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार के लिए चर्चित LDA का बाबू घूस लेते हुए चढ़ा एंटी करप्‍शन की टीम के हत्‍थे

मुकेश चौहान ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने जनता का वोट लेने के लिए ‘न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार अब की बार भाजपा सरकार’ का नारा काफी जोर-शोर से बुलंद किया था, आज योगी सरकार में वो नारा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी भ्रष्टाचार और गुण्डाराज से प्रदेश को मुक्त कराने का दावा मंचों से करते रहते हैं, लेकिन उनकी ही कैबिनेट के तीन-तीन मंत्रियों के मातहत जिस प्रकार सौदेबाजी में पकड़े गए, इससे ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री का सरकार, शासन और प्रशासन पर कोई इकबाल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

प्रदेश प्रवक्‍ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि इससे पहले भी योगी सरकार में तमाम भर्तियां निरस्त हुईं हैं। साथ ही शिक्षक भर्ती घोटाले में तो उच्च न्यायालय को भी भ्रष्टाचार के चलते सीबीआइ जांच का आदेश देना पड़ा था और सरकार को कड़ी फटकार लगायी थी।

यह भी पढ़ें- घूसखोरी के मामले में फंसे मंत्रियों के तीनों सचिव निलंबित, योगी ने दिया दस दिन में जांच पूरी करने का आदेश