हिमाचल देवभूमि होने के साथ ही वीरों की भी भूमि, यहां शांति की कोख से पैदा होती है वीरता: मोदी

देवभूमि
धर्मशाला में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में एक रैली को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पुरानी सरकार हिमाचल प्रदेश को 21 हजार करोड़ रुपये देती थी, लेकिन आज की सरकार में उन्हें 75 हजार करोड़ रुपये दिया जा रहा है, ताकि हिमाचल की जनता को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

इस दौरान हिमाचल के महत्‍व पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गांव देवी-देवताओं का अपना गांव है। हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है, जो अपने आप में अक्षुण्ण है।

यह भी पढ़ें- जयराम ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश के 14वें CM, शपथ ग्रहण समारोह में लगे जय श्रीराम के नारे

मोदी ने आगे कहा कि धर्मशाला में पहुंचते ही पुराने दिन याद आ गए। हिमाचल प्रदेश मेरे घर की तरह है, मैंने पार्टी के संगठनात्मक कार्य के लिए कई वर्षों तक यहां काम किया। जनता के साथ उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र कर कहा कि अटल जी का दूसरा घर हुआ करता था हिमाचल, वह हमेशा कुछ समय यहां बिताते थे। आज हिमाचल में जो भी औद्योगिक तरक्की हुई है, उसकी नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने डाली थी।

यह भी पढ़ें- बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही मोदी सरकार: योगी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सिर्फ टूरिज्म ही नहीं, औद्योगिक तरीके से हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में काम किया। वहीं हिमाचल सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी ने पुरानी कहावत को गलत साबित कर दिया। पहले कहते थे पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम नहीं आता है, लेकिन येे सरकार पहाड़ के पानी और यहां की जवानी का इस्तेमाल हिमाचल की प्रगति के लिए कर रही है।

सरकार ने एक साल में इतने सारे काम किए, जनसामर्थ्य तक पहुंचाने का काम किया। मैं उसके लिए जयराम जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सरकार के काम की फिल्म को वायरल करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद का बोले मोदी, सिर्फ भाजपा नहीं, पूरे देश की वाणी बनी अटल जी की आवाज