बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही मोदी सरकार: योगी

बाबा साहब
कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्‍पअर्पित करते मुख्‍यमंत्री साथ में राज्‍यपाल साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ दलित व पिछड़ों को ही मिल रहा है। मोदी सरकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। समतामूलक समाज बनाने का जो सपना बाबा साहब ने देखा था। आज केंद्र की मोदी सरकार इस सपने को पूरा कर रही है।

यह भी पढ़ें- शहीद इंस्‍पेक्‍टर के परिजनों से मिले योगी, DGP ने कहा सरकार चुकाएगी लोन, उठाएगी बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च

उक्‍त बातें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खादी महोत्सव कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब विपरीत परिस्थितियों में भी मानव समाज के कल्याण में लगे रहे। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति पाने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों की संख्या बढ़ा दी है। इस साल 25 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया गया है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने खादी को सर्वसुलभ बनाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी चर्चा की।

कार्यक्रम में मौजूद खादी महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय खादी ग्राम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह और प्रदेश के खादी ग्राम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी भी मौजूद रहे। पचौरी ने कहा कि सरकार खादी को सर्वसुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। खादी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगी। प्रदेश के शो रूम में इसकी उपलब्धता बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य खादी फॉर फैशन व खादी फॉर नेशन का है।

यह भी पढ़ें- BBAU में बोले योगी डिजिटल इंडिया से रोका जा सकता है सरकारी योजनाओं पर पड़ने वाला डांका

राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज बदलने के उनके प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके पहले हजरतगंज में राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बेसिक विद्यालयों में ग्रेडिंग का प्रस्‍ताव पास, आंगनबाड़ी व पुलिसकर्मियों सहित इनको भी मिला तोहफा