आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर का परिवार गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर के परिजनों को मिलने बुलाया था। इस दौरान योगी नेे सुबोध सिंह के परिजनों से संवेदना जताते हुए हर संभव मदद करने के साथ ही न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम से मिलने के बाद सुबोध के बड़े बेटे श्रेय ने मीडिया से बात कर बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से पूरा आश्वासन मिला है कि न्याय मिलेगा, जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। संकट की इस घड़ी में वह हमारे साथ हैं और रहेंगे।
योगी से मुलाकात के समय डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोनों बच्चे होनहार हैं। एक लॉ की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा आइएएस की तैयारी में जुटा है। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। हम चाहते हैं कि जैसे इन बच्चों के पिता थे, वैसे ही ये बच्चे भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन बिताएं। दोनों बच्चों की पढ़ाई में सरकार मदद करेगी।
डीजीपी ने कहा कि 50 लाख की राशि परिवार को दी जाएगी, बैंक से परिवार ने जो 30 लाख रुपए लोन लिया है, वह सरकार चुकाएगी। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। परिवार को असाधारण पेंशन, एक सदस्य को नौकरी के साथ उनके नाम पर जैथरा कुरावली सड़क का नाम रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर बोले जयंत चौधरी, योगी सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया यूपी