जय नारायण महाविद्यालय में प्रदान की गयी NCC कैडेट्स को रैंक

जय नारायण महाविद्यालय

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। श्री जय नारायण महाविद्यालय में शुक्रवार को रैंक वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा किया गया। इस दौरान कैडेट्स को योग्यता के अनुसार रैंक प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में एसयूओ रैंक रंजीत कुमार व यूओ रैंक धर्मशील चंद्र, रवि यादव, भावना शर्मा व आयशा को दी गई। इसके अलावा क्वार्टर मास्टर सार्जेंट की रैंक आकांक्षा सिंह चौहान को तथा मेजर सार्जेंट की रैंक गौरव अग्रहरिको मिली। साथ ही 18 लांस कारपोरल नौ कारपोरल छह सार्जेट की रैंक भी दी गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी कला संकाय डॉ. एस. सी. हजेला, प्रभारी वाणिज्य विभाग  डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, 67 यूपी बटालियन एनसीसी के सुबेदार शैलेंद्र सिंह व हवलदार मनोज मिश्रा ने कैडेट्स को रैंक प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के भूतपूर्व यू.ओसुनील कुमार रैदास ने कैडेट्स के सामने अपने विचार रखते हुए संघर्ष कर जीवन में आगे बढ़ना का मंत्र दिया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के मेजर डॉ. के. के. शुक्ला के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ. बलवंत सिंह ने किया।