बुलंदशहर हिंसा पर बोले जयंत चौधरी, योगी सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया यूपी

बुलंदशहर हिंसा जयंत चौधरी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा को लेकर योगी सरकार पर विरोधियों का चौतरफा हमला जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इस मामाले को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने आज अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार में यूपी अराजकता की भेंट चढ़ गया है। अब प्रदेश में सिर्फ कानून ही बचा है, जबकि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा के सहयोगी संगठन गौवंश की रक्षा के नाम पर देश में जगह-जगह कानून अपने हाथ में ले रहें हैं। पहले ये बेकसूर लोगों को अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब पुलिस और थानों को भी नहीं छोड़ रहें हैं।

इसके पीछे तर्क देते हुए रालोद उपाध्‍यक्ष मीडिया से बोले कि सरकार भाजपा की है और इन्हीं के सहयोगी संगठनों के हमलावर होने के नाते पुलिस का मनोबल गिरा है। बार-बार सूबे में जब हिंसा भड़कती है पाया जा रहा है आरएसएस, भाजपा के संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों के शांतिपूर्ण सम्मेलन से बौखलाई संघ, विहिप और BJP की साजिश का नतीजा है बुलंदशहर हिंसा: रमेश दीक्षित

आरोप लगाते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ये संगठन न किसी धर्म की सेवा कर रहे हैं और न ही देश की, बल्कि हमारे नौजवानों को गलत राह पर ले जाने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश भी कर रहें हैं। इन संगठनों की जांच कर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे कि भविष्‍य में इस तरह की घटना न होने पाए।

वहीं मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्रियों के अन्‍य प्रदेश में चल रहे चुनावों के प्रचार में जाने को लेकर भी जयंत चौधरी सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम और उनका मंत्रिमंडल प्रदेश के बाहर है, ऐसे में यूपी को देखने वाला कोई नहीं है। जबकि प्रदेश की सत्‍ता हासिल करने के लिए भाजपा ने भयमुक्‍त समाज का नारा दिया था, जबकि हालात से ये साफ हो रहा है कि समाज तो भयमुक्‍त नहीं हुआ, लेकिन अपराधियों के मन से जरूर डर निकल गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा विपक्षी एकता ने दर्ज की है ऐतिहासिक जीत

जयंत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलंदशहर की घटना के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने पश्चिमी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों,  प्रदेश   व राष्ट्रीय पदाधिकारियों से वार्ताकर अमन चैन बनाये रखने व सजग रहने के निर्देश दिये हैं। जिसके लिए सभी रालोद कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ लगे हैं। इसके साथ ही अजित सिंह ने प्रदेशवासियों से शांति व्यवस्था बनाकर अराजक तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने की अपील भी की है।

रालोद उपाध्‍यक्ष ने हिंसा में जान गंवाने वाले इंस्‍पेक्‍टर की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि पुलिस निरीक्षक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ न सिर्फ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए बल्कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: स्‍लॉटर हाउस के विरोध में बवाल, आगजनी, झड़प में इंस्‍पेक्‍टर सहित दो की मौत, दर्जनों घायल