लखनऊ के मेदांता पहुंचे जयंत चौधरी ने जाना पल्‍लवी पटेक का हाल, रालोद नेताओं के साथ की बैठक

लखनऊ में जयंत
रालोद नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते जयंत चौधरी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मेदांता में भर्ती अपना दल कमेरावादी की नेता पल्‍लवी पटेल का हाल जानने आज राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी अस्‍पताल पहुंचे। यहां पल्‍लवी पटेल से बातचीत कर जयंत ने उनकी तबियत का हाल जाना। पल्‍लवी का हाल जानने के बाद जयंत ने अपने पार्टी के नेता व कार्यकर्तांओं के साथ बैठक कर पार्टी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी करने के साथ ही साल 2024 के अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल, अखिलेश से मुलाकात के बाद हुईं तैयार

वहीं बैठक के बाद जयंत चौधरी ने यूपी के विभिन्‍न शहरों से लखनऊ लखनऊ पहुंचे रालोद के विधायक, पदाधिकारियों व कार्यकाओं के साथ संगठन व सदस्‍यता अभियान को लेकर उनकी राय जानी व पार्टी को बेहतर बनाने कके लिए निर्देश दिए। रालोद अध्‍यक्ष ने बूथ स्तर तक राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों के प्रचार-प्रसार का दायित्व सभी कार्यकर्ताओं को आवाह्न करते हुए दिया।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी का ऐलान, पूर्व विधायक रामाशीष राय होंगे यूपी RLD के अध्यक्ष

इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव शिव करन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दुबे, सदस्यता अभियान के यूपी प्रभारी सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, वरिष्ठ नेता हाजी वसीम हैदर, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, रजनीकांत मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव आरिफ महमूद, युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र पटेल, मनोज सिंह चौहान व युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता रोहित अग्रवाल समेत अन्‍य मौजूद रहें।