जयंत चौधरी का ऐलान, पूर्व विधायक रामाशीष राय होंगे यूपी RLD के अध्यक्ष

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मसूद अहमद के राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से खाली चल रही सीट को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व विधायक रामाशीष राय को यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मंजीत सिंह को पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी फ्रंटल संगठन) बनाया गया है, जबकि कवर हसन को राष्‍ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी सेक्टर संगठन) का जिम्‍मा सौंपा गया है।

इसके अलावा राष्‍ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी पार्टी के प्रदेश संयोजक की जिम्‍मेदारी ऐश्वर्यराज सिंह को सौंपी है। साथ उन्‍होंने कहा कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन और अधिक गतिशील व सशक्‍त होगा। वहीं, जयंत चौधरी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली कामयाबी के बाद पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिक फायदा मिल सके।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राष्‍ट्रीय लोकदल के यूपी अध्‍यक्ष मसूद अहमद ने जयंत चौधरी पर सात पन्नों का पत्र लिखकर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पद छोड़ दिया था। जयंत चौधरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था। इसके साथ मसूद अहमद ने कहा था कि जयंत चौधरी ने हापुड़ विधानसभा सीट आठ करोड़ रुपये में बेची थी।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी ने कहा, अखिलेश के साथ लोकसभा चुनाव तक चलेगा गठबंधन

इसके अलावा मसूद अहमद ने कहा था कि गठबंधन के नेताओं ने मुसलमानों और दलितों की अनदेखी की, तो चंद्रशेखर आजाद को साथ न लेना भी एक बड़ी भूल थी, जबकि मुसलमानों और दलितों के मुद्दों को पार्टी नेताओं द्वारा चुनाव में नहीं उठाया गया था, लिहाजा पार्टी को चुनाव में काफी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी का ऐलान, राज्यसभा जाएंगे जयंत चौधरी, सपा-रालोद के होंगे संयुक्त प्रत्याशी