गन्‍ना किसानों के भुगतान समेत 11 सूत्रीय मांगों के लिए रालोद ने दिया धरना

गन्‍ना किसानों
गन्‍ना किसानों की मांगों के लिए धरना देते रालोद के नेता व कार्यकर्ता। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गन्‍ना किसानों के बकाया मूल्‍य का ब्‍याज समेत भुगतान कराने के लिए आज राष्ट्रीय लोकदल ने गन्‍ना आयुक्‍त कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद के नेतृत्‍व में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने किसानों की 10 अन्‍य मांगों को भी पूरा करने के लिए आवाज उठायी। बाद में रालोद नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र अपर गन्ना आयुक्‍त को सौंपा।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने गन्‍ना आयुक्‍त कार्यालय पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करों तथा मिलों को शीघ्र चालू करों जैसे नारे लगाने के साथ ही योगी सरकार के प्रति रोष जताया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा गन्‍ना किसानों को न्‍याय नहीं मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन

धरने को संबोधित करते हुए मसूद अहमद ने कहा कि गन्ना किसान सरकार की अनदेखी के कारण आज समस्याओं के भंवर मे फंसकर निराश और हताश है। विगत वर्ष का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से अपने सरकारी देय, यथा-बिजली बिल, फसली ऋण चुकाने मे असमर्थ किसान को सरकारी अमला लगातार परेशान कर रहा है।

गन्‍ना किसानों
11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते रालोद के पदाधिकारी।

धरने को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव वंशनारायन सिंह पटेल और शिवकरन सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दुबे ने भी संबोधित किया। वही धरने का संचालन प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने किया।

यह भी पढ़ें- किसान विरोधी है योगी सरकार, सीएम को मठ जाने और गायों को चारा खिलाने से नहीं मिल रही फुर्सत: त्रिलोक त्यागी

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर, चंद्रबली यादव, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ला, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, मध्य जोन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव किरन सिंह समेत रालोद के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- किसान नहीं, कॉरपोरेट घरानों का भला करने वाली है मोदी सरकार की नीति: अखिलेश