IAS, IPS अफसर व मंत्रियों को झाड़ू पकड़ाने वाले प्रधानमंत्री ने देश को दिया धोखा: RLD

सर्वदलीय बैठक

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गंगा सफाई को लेकर बुधवार को राष्‍ट्रीय लोक दल (रालोद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। रालोद ने पीएम पर देश की जनता के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए पीएम की महत्‍वकांक्षी योजना नमामि गंगा के अलावा स्‍वच्‍छ भारत अभियान पर भी सवाल उठाए हैं।

रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने आज मीडिया से कहा कि मोदी सरकार की नमामि गंगे परियोजना मजाक बनकर रह गयी है, क्योंकि भाजपा के केंद्र में करीब पांच साल बीतने के बाद भी आज तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि यूपी, बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों से गुजर रही गंगा में कितना सीवेज गिरता है। जब मात्र ये आंकड़ा प्राप्त करने में परियोजना में लगी मशीनरी और इसके मुखिया असफल रहे हैं तो फिर किस आधार पर प्रधानमंत्री 2019 तक निर्मल गंगा का सपना देश की जनता को दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, गंगा सफाई के नाम पर मोदी सरकार ने दिया धोखा, संत की हो गई मौत

प्रदेश अध्‍यक्ष ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपए जनता के खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक गंगा कितनी निर्मल हुई या फिर कितने घाटों का निर्माण हुआ, इसका भी कोई प्रमाणिक आकलन नहीं है।

आंकड़ो पर बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष बोले कि गंगा की लंबाई लगभग 2525 किलोमीटर है और इसमें हर दिन करीबग 15 हजार एमएलडी सिवेज पहुंच रहा है। केन्द्र सरकार की संस्था प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी वर्ष 2014 में 8250 एमएलडी सिवेज का आकलन किया था, लेकिन आज तक किसी भी संस्था से स्पष्ट दावा प्राप्त नहीं है कि कितना सिवेज गंगा को प्रदूषित कर रहा है। ऐसी दशा में मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च करना भी सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान, देंखे तस्‍वीरें

प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के नाम पर पूरे देश में आइएएस व आइपीएस अफसरों के अलावा विभागीय मंत्रियों के हाथ में झाडू थमाकर देश को हर मोड़ पर धोखा देकर मूर्ख बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है। इसलिए अब कहा जा सकता है कि 2018 तक भाजपा के अच्छे दिन रहे हैं, लेकिन साल 2019 में देश की जनता के अच्छे दिनों की शुरूआत करेगा।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

मसूद अहमद ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चो पर विफल होने के साथ-साथ अपने घोषणा पत्र के वादों को भी पूरा नहीं कर सकी है। जिसके चलते देश का किसान, बेरोजगार व नौजवान इस सरकार में पूरी तरह से हताश और निराश है। इसी का नतीजा पिछले पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का परिणाम हैं।