आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में आज डीजीपी ओपी सिंह ने डीआरएम व एडीजी सहित कई आला अधिकारियों के साथ मिलकर पीएम की स्वच्छ भारत मुहिम को लेकर चारबाग स्टेशन पर सफाई की। इसके साथ ही जीआरपी कर्मियों को भी सफाई की जिम्मेदारी सौंपी। दूसरी ओर उन्होंने रेलवे को राज्य पुलिस को ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
इस दौरान डीजीपी ने डीआरएम सतीश कुमार व स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह से कहा कि जीपआरपी के सभी 65 थानों के स्टाफ को सफाई में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। गंदगी करने वालों को पकड़ने के बाद उन्हें रेलवे को सौंपने की जिम्मेदारी भी जीआरपी निभाएगी।
एडीजी बीके मौर्य व एसपी सौमित्र यादव ने उन्हें जीआरपी की गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले डीजीपी ने पुलिस व रेलवे अफसरों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने जीआरपी की इस मुहिम को सराहनीय पहल बताते हुए प्रदेश भर में ऐसे ही अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छता अभियान में एडीजी एलओ आनंद कुमार, आइजी रेलवे, आरएएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल रहे। इस दौरान चारबाग स्टेशन पर बेहतर सफाई करने वाले चार सफाईकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें- DGP ने पद संभालते ही कहा, गुंडई बरदाश्त नहीं, सौ प्रतिशत दर्ज होगी FIR