DGP ने पद संभालते ही कहा, गुंडई बरदाश्‍त नहीं, सौ प्रतिशत दर्ज होगी FIR

डीजीपी

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सबसे सीनियर और तेज आईपीएस अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले सुलखान सिंह ने आज डीजीपी के तौर पर पद ग्रहण किया। प्रदेश के डीजीपी के रूप में चार्ज संभालने के बाद उन्‍होंने अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत में दो टुक कहा कि सौ प्रतिशत एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कानून-व्‍यवस्‍था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। एफआईआर नहीं दर्ज करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की बात डीजीपी ने कही।

डीजीपी

प्राथमिकताओं के रूप में उन्‍होंने कहा कि हर हाल में कानून-व्यवस्‍था को सही रखा जाएगा। जनता को सुरक्षा का एहसास कराया जाएगा। गौ-रक्षा के नाम पर प्रदेश में जगह-जगह से आ रही हिंसक घटनाओं की सूचना पर नवागत पुलिस महानिदेशक बोले कि किसी भी हाल में गुंडई बरदाश्‍त नहीं की जाएगी।

साथ ही राजनीतिक दबाव से भी पुलिस को मुक्‍त किया जाएगा। इसके अलावा जनता का दिल जीतने व पुलिस की छवि सुधारने के लिए विशेष ट्रेनिंग (एटीट्यूडनल चेंज) की बात कहीं है।

यह भी पढ़ें- UP पुलिस की बागडोर अब सुलखान सिंह के हाथ, DGP समेत 12 IPS अफसरों  का तबादला

मूल रूप से बांदा निवासी सुलखान सिंह ने एक सवाल के जवाब में सीधे तौर पर कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की छूट नहीं होगी। अगर किसी ने ऐसी कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सादे वेश में काम करेगा एंटी रोमिया

एंटी रोमियों स्‍क्‍वॉड की कार्यप्रणाली की शिकायत पर डीजीपी ने कहा कि किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। आम लोगों को असहज स्थिति से बचाने के लिए पुलिस सादे वेश में मनचलों पर कार्रवाई करेगी। पुलिस इसे अभियान की जगह नियमित पुलिसिंग की तरह चलाएगी।

सुलखान सिंह ने कहा कि एसएसपी के साथ ही एक तय समय पर आईजी और डीआईजी भी जनता से मिलकर उनकी समस्‍याओं को हल करेंगे। उन्‍होंने खुद भी जनता से मिलने की बात कही है।

यह भी पढ़े- IG के निरीक्षण में जिम्मेदारों से खाली, फरियादियों से भरा मिला SSP कार्यालय, 5 सस्पेंड

इसके अलावा पुलिस कर्मियों के वीकली ऑफ पर भी उन्‍होंने सहमति जताई। डीजीपी ने कहा कि नाइट ड्यूटी के बाद भी पुलिस कर्मियों को रेस्‍ट का समय मिलना चाहिए, इससे कार्यप्रणाली और व्‍यवहार में सुधार आता है।

डीजीपी ने अपने मातहतों से मुलाकात कर उनका परिचय जाना। इसके साथ ही पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने बुके देकर सुलखान सिंह का वेलकम किया।