विवेक तिवारी के हत्‍यारोपितों के समर्थन में उतरे तीन सिपाही निलंबित, लापरवाही पर तीन इंस्‍पेक्‍टर भी हटे

पुलिस का काला दिवस
इसी तरह की दर्जनों तस्वीरों के आज वॉयरल होने पर मची हड़कंप।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर में एप्‍पल के एरिया सेल्‍स मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्‍या करने के मामले में जेल में बंद सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के समर्थन में शुक्रवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अन्‍य जिलों के कई थानों में पुलिसकर्मियों ने काला दिवस मनाया। काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें शेयर करने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

डीजीपी ओपी सिंह की नसीहत और निर्देश के बाद भी इस तरह का मामला सामने आने पर कार्य में लापरवाही को देखते हुए इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा धर्मेश कुमार शाही, इंस्‍पेक्‍टर नाका परशुराम सिंह और प्रभारी निरीक्षक अलीगंज अजय कुमार यादव को उनके पदों से हटा दिया गया है।

पुलिस का काला दिवस

धर्मेश शाही को जहां सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है, वहीं उनकी जगह पर अब पुलिस लाइन में तैनात तेज प्रकाश सिंह गुडंबा कोतवाली की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अजय कुमार यादव को शिकायत प्रकोष्‍ठ का प्रभारी जबकि इंस्‍पेक्‍टर नाका परशुराम सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। इंस्‍पेक्‍टर नाका की जिम्‍मेदारी अतिरिक्‍त इंस्‍पेक्‍टर वजीरगंज विश्‍वजीत सिंह को सौंपी गयी है। साथ ही हुसैनगंज इंस्‍पेक्‍टर आननंद प्रकाश शुक्‍ला को अलीगंज का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

वहीं पुलिसकर्मियों में काली पट्टी बांधकर असंतोष फैलाने के दोषी अलीगंज थाने के सिपाही जितेंद्र कुमार वर्मा, गुडंबा थाने के आरक्षी सुमित कुमार व नाका कोतवाली के सिपाही गौरव चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त

दूसरी ओर इस मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी नाराजगी जताते हुए  तस्‍वीरों के बारे में डीजीपी से जानकारी ली। दूसरी ओर डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से कहा कि नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है, जो आगे भी जारी रहेगी। वहीं पुलिस महानिदेशक ने मातहतों के साथ ही मीटिंग कर भी कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जाए। डीजीपी ने ये भी कहा कि कुछ पुरानी तस्‍वीरों को भी आज की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जो मामले सहीं पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- विवेक हत्‍याकांड के विरोध में अब कांग्रेस व AAP ने निकाला कैंडिल मार्च, इन नेताओं ने भी योगी सरकार को बनाया निशाना

डीआइजी कानून-व्‍यवस्‍था प्रवीण कुमार के अनुसार लखनऊ के तीन इंस्‍पेक्‍टरों व सिपाहियों पर कार्रवाई के अलावा इस मामले में दोषी पाए गए अन्‍य पर भी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी की हत्‍या पर बोले योगी, घटना है एनकाउंटर नहीं, आवश्‍यकता पड़ी तो कराएंगे CBI जांच, पत्‍नी ने की ये मांगें

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए समझा जा रहा है कि कल्‍ली पट्टी बांधकर विवेक तिवारी हत्‍याकांड में फंसे दोनों सिपाहियों का समर्थन करने वाले अन्‍य पुलिसकर्मियों पर भी देर रात व कल तक बड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी के परिवार से मिलकर बोले केशव मौर्या, बोले दोषियों को कठोरतम दंड देगी सरकार