आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विवेक तिवारी हत्याकांड पर लगातार योगी सरकार सवालों से घिरती जा रही है। वहीं रविवार को मृतक के परिवारवालों से मिलने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या विवेक के घर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा रही। बंद कमरे में उप मुख्यमंत्री ने विवेक के परिजन से करीब 25 मिनट बातचीत की।
यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि
घरवालों से मिलने के बाद केशव मौर्या ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की मांगों को लेकर परिजन से बात हुई है। सरकार विवेक तिवारी की हत्या मे मामले में दोषियों को कठोरतम दंड देगी। पीडि़त परिवार के साथ भाजपा सरकार की पूरी संवेदना है। इसके साथ ही परिवार की सुरक्षा, आश्रित को नौकरी समेत अन्य मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जिन दो पुलिसकर्मियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, उनके कारण पूरे पुलिस विभाग पर सवाल खड़ा करना उचित नही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना से दुखी है और वह परिवार के साथ खड़ी है। भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी की पत्नी को नगर निगम में मिलेगी नौकरी, परिवार को 25 लाख का मुआवजा
इससे पहले लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया मृतक विवेक के परिजन से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने विवेक के आश्रित को नगर निगम में नौकरी देने की बात करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को नगर निगम में योग्यता के अनुसार पद पर नियुक्ति दी जाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य न बर्बाद हो। हम पीड़ित परिवार के साथ है, हमारे मुखिया भी इनकी चिंता कर रहे हैं। महिला होने के नाते हम उनका दर्द समझते हैं।