आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विवेक तिवारी के परिजनों के प्रदर्शन के बाद आखिरकार पुलिस व प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली है। जिसके बाद परिजन रविवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर राजी हो गए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि विवेक तिवारी के परिजनों के साथ हुई बातचीत के बाद शासन-प्रशासन ने मृतक के परिवार को बतौर मदद 25 लाख रुपए की धनराशि और 30 दिन में पत्नी को नगर निगम में नौकरी दिलाए जाने व परिजनों की सहमति पर पूरे मामले की सीबीआइ जांच की संस्तुति किए जाने पर सहमति बनी है।
संबंधित खबर- इन मांगों के लिए विवेक तिवारी के परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
इसके अलावा पुलिस द्वारा मामले को हल्का कर लिखी गयी प्राथमिकी को भी बदल कर नई एफआइआर परिजनों के आरोपों के आधार पर लिखी जाएगी। साथ ही एसआइटी और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच भी करायी जाएगी। विवेक तिवारी के घर पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरा शासन-प्रशासन दुख की इस घड़ी में उनके साथ है और घरवालों को हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए उनके साथ खड़ा है।