शिवपाल यादव ने जारी की समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा के 30‍ जिलाध्‍यक्षों की लिस्‍ट, जानें किसे मिली कहां की जिम्‍मेदारी

सेक्युलर मोर्चा के जिलाध्यक्ष

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कुछ दिन पहले ही समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा (ससेमो) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव अपनी नई राजनीतिक पारी के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहें हैं। उनकी रफ्तार को देखकर समझा जा सकता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में शिवपाल काफी मजबूती से अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराने का खाका पहले ही खीच चुकें हैं।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ

रविवार को शिवपाल यादव ने ससेमो के 30 जिला/महानगर अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा कर दी हैं। शिवपाल की इस लिस्‍ट में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो कभी समाजवादी पार्टी के मजबूत सिपाही के रूप में पहचाने जाते थे। हालांकि शिवपाल की नजदीकियों की वजह से वो सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का खेमा छोड़कर शिवपाल यादव के साथ खड़े नजर आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- फिर सामने आया शिवपाल का मुलायम प्रेम, ससेमो का अध्‍यक्ष हीं नहीं मैनपुरी से चुनाव भी चाहते हैं लड़ाना

इनको मिली जिम्‍मेदारी-  

यशपाल राणा – आगरा,

अशोक रैना – आगरा महानगर,

महेंद्र पाल सिंह बघेल – अलीगढ़,

राम किशोर यादव – एटा,

अजीम भाई – फिरोजाबाद,

बोट सिंह – मैनपुरी,

जगदीश नौहवार – मथुरा,

वारिश अली ऊर्फ मिन्‍ना खान – फर्रूखाबाद नगर,

सुनील यादव – इटावा,

इम्तियाज खान – बांदा,

प्रभानंद यादव – जौनपुर,

श्याम नारायण यादव – मिर्जापुर,

रमा शंकर यादव – सोनभद्र,

राम प्यारे यादव – आजमगढ़,

यह भी पढ़ें- नई पार्टी के साथ पहली बार मंच पर आए शिवपाल यादव ने कहा, ये धर्मयुद्ध, अब नहीं हटूंगा पीछे

दिनेश यादव – बलिया,

विजय शंकर यादव – मऊ,

राम मिलन यादव – गोरखपुर जिला,

गिरेंद्र यादव – देवरिया,

डॉ. जितेंद्र यादव – फर्रुखाबाद जिला,

सुरेश शुक्‍ला – गोंडा,

ललित यादव – फैजाबाद,

रामू कश्यप – हरदोई,

एडवोकेट मो. सिद्दीक – लखीमपुर खीरी,

अभिषेक गुर्जर – मेरठ जिला,

चौधरी प्रताप सिंह – गाजियाबाद जिला,

जय प्रकाश अग्रवाल – गाजियाबाद महानगर,

नरेंद्र सिसोदिया – हापुड़,

इस्लाम प्रधान – बागपत,

प्रधान धीरज तोमर – शामली,

इलम सिंह – मुजफ्फरनगर जिला।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप